चलने फिरनें में असमर्थ अति वरिष्ठ नागरिकों ने दिया आशीष
लीना बनौेधा
हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेंटरों में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले रेडक्रास स्वयं सेवकों की टीम मंगलवार को वानप्रस्थ आश्रम पहुंची। जहां पर टीम ने चलने पिफरने में असमर्थ अति वरिष्ठ नागरिकों का वैक्सीनेशन किया गया। जिसकी शहरभर में प्रशंसा की जा रही है।
मंगलवार को रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेड क्रास स्वयंसेवकों की एक टीम वानप्रस्थ आश्रम पहुंची। टीम ने वहां पर रह रहे अति वरिष्ठ नागरिक जोकि चलने फिरने में असमर्थ थे जिनमें कुछ व्हील चेयर पर थे को वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान 80 वर्ष से अध्कि आयु के वरिष्ठ नागरिकों में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के प्रति विशेष उत्साह देखा गया।
रेडक्रास स्वयं सेवकों की टीम ने सभी को वैक्सीन लगवाने के उपरान्त 30 मिनट के लिये अवलोकन भी किया गया। वैक्सीन लगवाने वाले अति वरिष्ठ नागरिकों लाभार्थियों ने रेड क्रास स्वयंसेवकों को हृदय से आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप सभी स्वयंसेवक हमें अपना नाना-नानी, दादा-दादी समझें और आपको कभी भी अपने दादा-दादी, नाना-नानी एवं परिवारजन की याद आये तो समय निकालकर हमारे पास आना आपकों कभी भी अपनों की कमी महसूस नहीं होगी।
वानप्रस्थ आश्रम के अध्यक्ष डीके पाण्डेय ने जिला प्रशासन, स्वास्थय विभाग एवं रेड क्रास टीम का विशेष आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद देते हुए कहा कि आश्रम में आकर जो कोविड-19 वैक्सीन की सुविधा रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी की टीम द्वारा दी गयी वह सराहनीय है। वैक्सीन टीम में डा0 सुबोध् जोशी, डा0 भावना, डा0 अंजली, डा0 अराधना, डा0 वैशाली, डा0 स्वपनिल, डा0 मनीष, श्रीमती पूनम ने सक्रिय सहभागिता की।
