कोविड-19 गाइडलाइन पालन के लिये चलाया अभियान
लीना बनौधा
हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके झा के संयोजन एवं डा0 नरेश चौधरी सचिव रेड क्रास के नेतृत्व में श्री पंचायती उदासीन बडा अखाडा की पेशवाई में कोविड-19 गाइडलाइन पालन के लिये जनजागरण अभियान चलाया। पेशवाई में उपस्थित सभी महन्तों, महामण्डेलश्वरों, साधु-संतो, जनमानस, बैंड-बाजों, सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों तथा पेशवाई देख रहे दर्शकों को 20,000 मास्क वितरित किये साथ ही सेनेटाइज भी वितरित किये। पेशवाई में सब से आगे रेड क्रास स्वयंसेवकों की कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए झांकियाँ चल रही थी। जिसमें सभी रेड क्रास स्वयं सेवक कोविड-19 गाइडलाइन पालन के लिये पोस्टर, बैनर, पर श्लोग्नो को प्रदर्शित कर रहे थे।
रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी ने कहा कि कुम्भ मेला 2021 तभी सकुशल सम्पन्न हो पायेगा जब सभी कोविड-19 की गाइड लाइन का ईमानदारी से पालन करेगें। भारत सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन में मुख्य रूप से ’’दवाई भी कडाई भी’’ का पालन करना सर्वोच्च प्राथमिकता में है। हमें अपने दायरे के अनुसार वैक्सीन भी लगवानी है और सामाजिक दूरी मास्क लगाना जरूरी एवं हाथों को बार-बार धोना भी हमारी दैनिक दिनचर्या में शामिल रहे तभी हम कोविड-19 महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को तथा जनसमाज को बचा सकते हैं।
श्री पंचायती बडा उदासीन अखाडा के महन्त महेश्वर दास, महन्त रघु मुनि, महन्त दुर्गादास, महन्त दामोदर दास, महन्त कमलदास, महन्त अद्वैतानन्द ने पेशवाई में शामिल रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी एवं उनकी टीम के रेड क्रास स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेडक्रास की टीम ने पेशवाई में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिये जो जनसमाज को जागरूक किया है वह अतिसराहनीय है और इसके लिये श्री पंचायती उदासीन बडा अखाडा रेड क्रास की टीम को विशेष रूप सम्मानित करेगा।
रेडक्रास स्वयं सेवकों में विशेष रूप से दीपक शर्मा, आकाश सिंह, कुमार संघर्ष, उज्जवल गुप्ता, शैलजा राना, शिवानी सुन्दरियाल, महिमा अधिकारी, अंजली गुठोलिया, महिमा दानु, निमिशा, पवनीत कौर, विकाश देशवाल, सलोनी, पूनम, शैलजा ने सक्रिय सहभागिता की।
