
प्रवासियों को दी आरोग्य सेतु ऐप के सम्बंध में जानकारी
अशोक वर्मा
हरिद्वार। कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु महामहिम श्रीमती बेबीरानी राज्यपाल, उत्तराखण्ड शासन के मार्गदर्शन में इण्डियन रेडक्रास के स्वयं सेवियों द्वारा जिलाधिकारी सी रविशंकर, मुख्य विकास अधिकारी विनीत सिंह तोमर एवं अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा के निर्देशन एवं सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में कोरोना वायरस के बचाव हेतु बढ चढकर सक्रिय सहभागियता की जा रही है। इण्डियन रेडक्रास के स्वयं सेवियों द्वारा विभिन्न प्र्रदेशो से आने वाली ट्रेनों द्वारा उत्तराखण्डी प्रवासियों को सोशल डिस्टेंस एवं अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के लिये जागरूक करते हुए रेडक्रास स्वयं सेवियों द्वारा उनके हाथों को सेनेटाईज भी कराया जा रहा है। हरिद्वारवासियों को उनके गंतव्य स्थान पर जाने के लिये बसों में बैठाने एवं जलपान, भोजन पैकेट आदि वितरित करने की व्यवस्थाओं में जिला प्रशासन का बढचढ कर सहयोग किया जा रहा है। प्रदेशवासियों को प्रेरित करते हुए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड भी कराया जा रहा है। इण्डियन रेडक्रास सोसाईटी हरिद्वार के स्वयं सेेवियों द्वारा विशेष रूप से विभिन्न प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों की शंकाओं के समाधन के लिए रेलवे स्टेशन एवं बसों के आवाजाही के लिये भल्ला काॅलेज स्टेडियम पर रेडक्रास हेल्पडेक्स बनाये गये है। इसी प्रकार भल्ला काॅलेज स्टेडियम में बनाये गये रेडक्रास हैल्पडेक्स के माध्यम से रेडक्रास स्वयं सेवियों द्वारा विभिन्न प्रदेशो से बसो मे आने वाले सभी प्रवासियों की मेडिकल स्कैनिंग, जलपान, भोजन पैकेट वितरण से लेकर प्रवासियों को उनके जनपदों की बसों में बैठाने की व्यवस्थाओं में भी जिला प्रशासन का बढचढ कर सहयोग किया जा रहा है। रेडक्रास स्वयं सेवियों के द्वारा विशेषरूप से आरोग्य सेतु ऐप पर प्रवासियों को प्रेरित करते हुए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड भी कराया गया। रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी ने वहाॅ उपस्थित सभी प्रवासियों को आरोग्य सेतु ऐप में कोविड-19 से जुडी सारी जानकारियाॅ देते हुए कहा कि उक्त ऐप कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का सटीक आकलन, कोरोना के लक्षणों के आधर पर स्वा-आकलन की सुविधा आदि हर समय उपलब्ध् कराता है। इसलिये आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना हम सबकी सर्वोच्च प्राथमिका है। रेडक्रास स्वयं सेवियों में मुख्यरूप से सचिव डा0 नरेश चौधरी के साथ डा0 प्रमोद कपूर, डा0 उर्मिला पाण्डेय, विकास देशवाल, सलोनी, अनिल सिंह नेगी, खीमानन्द भट्ट, प्रदीप, श्रीमती पूनम, डा0 शैलजा, कमल, आदि संक्रीय रूप से भागीदारी कर रहे है।