■आरोपी फक्कड़ को हवालात में ना डालने पर थाने में कांग्रेसियो व भीड़ का हंगामा
■कांग्रेसियों और पुलिस कर्मियों की बीच हुई तीखी नोकझोंक, हंगामा रात तक चला
■पीडिता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हवालात में डाला
■हंगामा कर लोगों को भड़काने का प्रयास करने वाले अज्ञात लोगों पर हुआ मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्रान्गर्त बैरागी कैम्प में शुक्रवार को 6 साल की बच्ची के साथ फक्कड़ साधु द्वारा दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी फक्कड़ साधु को हिरासत में लेकर पीडित बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि रात को कुछ कांग्रेसियों व लोगों की भीड़ ने कनखल थाने पहुंचकर फक्कड़ साधु को हवालात में ना डालने को लेकर हंगामा किया। जिसको लेकर कांग्रेसियों का पुलिस कर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई।
इसी बीच पुलिस ने पीडिता की मां की ओर से आरोपी फक्कड साधु के खिलाफ दुष्कर्म समेत पोक्सों धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हवालात में डाल दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ के खिलाफ लोगों को भड़काने तथा माहौल खराब करने के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर हंगामा कर लोगों को भडकाने वालों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी फक्कड को आज मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कंट्रोल रूम से कनखल पुलिस को सूचना मिली कि बैरागी कैम्प 6 साल की बच्ची के साथ फक्कड़ साधु द्वारा दुष्कर्म की जानकारी मिली है। इस जानकारी पर कनखल पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से घटना की जानकारी लेकर बच्ची को मेडिकल के लिए राजकीय महिला चिकित्सालय भेजकर आरोपी फक्कड़ साधु को पकड़ कर थाने ले जाया गया। घटना की जानकारी लगते ही बैरागी कैम्प के लोगों की भीड़ और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रहा्रचारी, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्षा लता जोशी अपने समर्थकों के साथ कनखल थाने पहुंचे। बताया जा रहा हैं कि पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी फक्कड़ साधु को हवालात में बंद ना करने को लेकर कांग्रेसी व भीड़ भड़क गयी।
आरोप हैं कि जिसको लेकर कांग्रेसियों और पुलिस कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक तक हो गयी। जिसको लेकर थाने में तनाव का माहौल हो गया। बताया जा रहा हैं कि कांग्रेसियों व बैरागी कैम्प के लोगों का रात तक थाने के भीतर और बाहर हंगामा चलता रहा। इसी बीच पुलिस ने पीडिता की मां की तहरीर पर आरोपी फक्कड़ साधु सीताराम उर्फ फलाहारी बाबा के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सों के तहत मुकदमा दर्ज कर हवालात में डाल दिया। जिसके बाद कांग्रेसी नेता व भीड़ शांत हुई और वहां से चली गयी।
बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हंगामा करते हुए लोगों को भड़काने व माहौल को बिगाड़ने के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी फक्कड़ साधु को शनिवार को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर हंगामा कर भड़काने वाले लोगों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी फक्कड साधु को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने थाने में हंगामा कर लोगों को भड़काने तथा माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।