
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। समग्र शिक्षा के अंतर्गत कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के अंतर्गत संबोधित करते हुए जीआईसी ज्वालापुर सलेमपुर बीएचएल रानीपुर को यातायात सड़क पर चलने वाले नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा दुर्घटनाएं किस प्रकार घटित होती है और किस प्रकार दुर्घटना से सड़कों पर बचा जा सकता है, जिसके बारे में विस्तृत व्यावहारिक जानकारी दी गई। कोतवाली रानीपुर में समस्त बच्चों को प्रतिदिन होने वाले पुलिस कार्यवाही कार्यालय में दैनिक तथा आटीसेट 100 नंबर एफआईआर से सबंधित जानकारी दी गई है। कार्यक्रम के अंतर्गत उप निरीक्षक मनोज रावत, उप निरीक्षक ज्योति नेगी द्वारा भी स्टूडेंट पुलिस कैंडिडेट कार्यक्रम के अंतर्गत संबोधित किया। इस अवसर पर अध्यापकगण स्वेच्छा चौहान, सपना चैहान आदि मौजूद रहे।