
अशोक वर्मा
हरिद्वार। संस्कार भारती हरिद्वार (मायापुर)इकाई में रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लिटिल स्टार स्कूल के बच्चों को राखी बांधी गयी एवम मिठाई वितरित की गई। बच्चों ने सुन्दर प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम में अंजलि माहेश्वरी ,अंशु अग्रवाल,तृप्ति बल्दवा, सोनिया अग्रवाल,वाणी ,आशा ,इति शर्मा निशा, रुपा, सुनीता ,प्रधानाचार्या शालिनी माहेश्वरी उपस्थित रही।