

आधा दर्जन बच्चों को ज्यादा तबियत खराब होने से सिविल अस्पताल रुड़की रेफर
मुकेश वर्मा/अमित बालियान
हरिद्वार/लन्ढौरा। शिकारपुर के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में बच्चों की तबीयत कल रात खाना खाने से अचानक बिगड़नी शुरू हो गई। जिसमें विधालय की 17 बच्चों को सुबह लन्ढौरा सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा ज्यदा तबियत खराब आधा दर्जन छात्रों को सिविल अस्पताल रुड़की रेफर किया गया। वही राजीव गांधी नवोदय विधालय के गेट पर पत्रकारों को भी कवरेज करने से रोका गया। बुधवार को लन्ढौरा क्षेत्र के शिकारपुर राजीव गांधी नवोदय विधालय में रात भोजन खाने से आईसा, वंशीका, रिया, खुशी, गरिमा, पलक, करिश्मा, नेवशी, वंशीका , श्वेता, आँचल, अनुकूल, बबीता, अंशु, हिमानी, रीना 17 बच्चों को उल्टी, दस्त, बुखार , पेट दर्द होने पर तबियत बिगड़ गई। जिनको सुबह सरकारी अस्पताल लन्ढौरा में इलाज के लिए लाया गया जहा डाक्टरों ने आधा दर्जन बच्चों को ज्यादा तबियत खराब होने से सिविल अस्पताल रुड़की रेफर कर दिया गया। विधालय के बच्चों की तबियत ज्यदा खराब होने की वयज से स्कूली बच्चे ही बीमार बच्चों को उठाकर गाड़ी तक ले जा रहे थे। स्कूल प्रशासन की ओर से बच्चों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। विधालय द्वारा बच्चों एक बार सरकारी अस्पताल दिखाने के बाद विधालय में बच्चों ले आये ओर बच्चों के परिजनों फोन कर बता दीया गया की आपके बच्चे की तबियत खराब है इसको ले जाओ ओर बच्चों की बिगड़ती रही तबियत बच्चों के अभिभावक के भरोसे बैठा रहा स्कूल प्रशासन इतना ही नहीं राजीव गांधी नवोदय विधालय में खबर कवरेज करने गये पत्रकारों को भी विधालय के गेट पर रोका गया ।बच्चों की खराब तबियत की बात सुनकर अभिभावक विधालय पहुंचे जहा अभिभावक द्वारा विधालय प्रशासन पर बच्चों को घटिया खाना देने का आरोप लगया। अभिभावक सत्येंद्र शेरपुर ने बताया की विधालय में बच्चों घटिया खाना दिया जा रहा है जिससे बच्चों की तबियत खराब हो रही है। राजीव गांधी नोवदय विधालय अन्य बच्चों के परिजनों ने बताया है की मेस में कई दिनों बच्चों को अच्छा खाना नहीं दिया जा रहा था। खाने में कभी कीड़े कभी कॉकरोच आदि निकलते रहते है। एक साल पहले भी राजीव गांधी नवोदय विधालय के बच्चों द्वारा घटिया खाने को लेकर भूख हड़ताल की थी जिसमें उस समय भी दर्जनों बच्चों की तबियत खाना खाने के बाद बिगड़ गई थी। प्रधानाचार्य अनूप सिंह पूडीर ने बताया है बच्चों की तबियत किस वयज से बिगड़ी है यह नहीं पता पर आय दिन बच्चे की तबियत खराब होती रहती है। जिनका प्राथमिक उपचार करवाया जाता है। जिन बच्चों की तबियत खराब हुई है उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। लन्ढौरा सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डा.जितेंद्र मिश्रा ने बताया है की बच्चों में संभावित फूड पाइजनिग की वजय से बीमार हुए है। अभिभावकों का आरोप हैं कि बच्चों को घटिया भोजन दिया जा रहा है। जिसकारण बच्चों का तबीयत खराब हुई है।
