
पीडिता ऋषिकेश एम्स में भर्ती, पुलिस को घटना के अहम सुराग हाथ लगे
पुलिस सीसीटीवी फूटेज में देखने वाले बैसाखी वाले युवक की तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर परिजनों के साथ सो रही पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना ने जीआरपी पुलिस में हड़कम्प मचा दिया है। पीडित बच्ची का उपचार ऋषिकेश के हाॅयर सेंटर में जारी है। पुलिस ने पीडित परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपी पीडित परिवार का जानकार हैं जोकि सीसीटीवी फूटेज में पीडित परिवार के साथ देखा जा रहा है। घटना दस दिन पुरानी हैं और दो दिन पूर्व ही मामले का खुलासा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खाना बदोश परिवार 10 जुलाई की रात को रेलवे स्टेशन के पास खुले में सो रहा था, लेकिन देर रात बरसात होने के कारण परिवार बरसात से बचने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर 6 पर आकर सो गया। बताया जा रहा हैं कि तडके करीब चार बजे बैसाखी पर चलने वाला युवक परिवार के साथ सोती हुई पांच साल की बच्ची को उठाकर ले गया और कुछ देर बाद बच्ची खून से सनी रोती हुई परिजनों के पास पहुंची। जिसको परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये। बताया जा रहा हैं कि चूंकि मामला परिवार के जानकार से जुडा होने के कारण पीडित परिवार ने मामले को दूसरा रूप देने का प्रयास किया। जिन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर चिकित्सक को जानकारी दी कि बच्ची को बंदर ने काट लिया है। जिसकी स्थिति देखते हुए अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्ची को हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा हैं कि पीडित परिवार बच्ची को लेकर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया। जहां पर भी पीडित परिवार ने चिकित्सकों से झूठ बोलकर मामले को दूसरा रूप देने का प्रयास किया कि बच्ची को बदंर ने काट लिया है। लेकिन चिकित्सक ने बच्ची का परीक्षण किया और मामला कुछ ओर नजर आया। बताया जा रहा हैं कि जब पीडित परिवार से चिकित्सक ने मामले की सही जानकारी ली तो उन्होंने सब कुछ सच सच बता दिया। जिसकी जानकारी चिकित्सकों ने पुलिस को दी। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीडित परिजनों से घटना की जानकारी ली। और पीडित की तहरीर पर 18 जुलाई को हरिद्वार जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नम्बर 6 पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेज खंगाली तो उनको एक बैसाखी पर चलता हुए एक युवक नजर आया। जिसकी गतिविधि पर पुलिस ने नजर दौड़ाई और कई एगल से फूटैज निकाली गयी। जब पुलिस ने घटना वाले दिन की प्लेट फार्म नम्बर 6 की फूटेज निकाली तो पुलिस की आंखे खुली की खुली रह गयी। बैसाखी पर चलने वाला युवक तडके परिवार के बीच में सो रही बच्ची को उठाकर ले जाता हुआ सीसीटीवी फूटेज में नजर आ रहा है। पुलिस ओर पफूटेज खंगाली तो पाया कि आरोपी युवक पीडित परिवार का जानकार हैं और उनके आसपास नजर आ रहा हैं। एक फूटेज में तो आरोपी परिवार के साथ बैठकर खाना भी खा रहा है। जिसको देखकर पुलिस इस नतीजे पर पहुंची हैं कि पीडित परिवार सही घटना को दूसरा रूप देने का क्यों प्रयास कर रहा था। क्यों कि आरोपी परिवार का जानकार है। जीआरपी पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है। जीआरपी एएसपी मनोज कत्याल के अनुसार पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना वास्तव में 10 जुलाई की है। मगर घटना का पता 18 जुलाई का लगा। जिसका कारण सामने आ रहा हैं कि आरोपी पीडित परिवार का जानकार है और इसी लिए पीडित आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं चाहता। लेकिन अब पीडित ने मामला दर्ज कराया है मगर अभी भी पीडित की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुए बरीकी से जांच करते हुए आगे बढ रही है और जल्द ही घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को दबोच लिया जाएगा।