दो गिरफ्रतार, लूट का माल, तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद
घटना में शामिल तीन आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक सप्ताह पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक चालक को तमंचे की नोक पर बधंक बनाकर एक करोड का माल लूटने वाले दो बदमाशों को बहादराबाद व सीआईयू टीम ने गिरफ्रतार किया है। जोकि लूट के माल को ठिकाने लगाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस टीम ने मौके से ट्रक में लदा लूट का माल, एक 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस व 12 टायरा ट्रक बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट की वारदात को अपने तीन अन्य साथियों की मदद से अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों ने फरार तीनों साथियों की पूरी जानकारी दी गयी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।
घटना का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं डीआईजी डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को पथरी थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर को अज्ञात बदमाशो ने तमंचे की नोेक राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड के 01 करोड़ से अधिक के माल से लदे ट्रक को चालक को बंधक बनाकर लूट लिया था। घटना के सम्बंध में मनेश रमन रोडवेज ट्रांसपोर्टर सिडकुल की तहरीर पर बहादराबाद में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की सीआईयू समेत चार टीमों को गठन किया गया था। जिनको अलग-अलग जिम्मेदारी सौपी गयी थी। पुलिस टीमे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता के साथ बदमाशों की तलाश में जुटी थी।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान बुधवार की शाम को बहादराबाद प्रभारी संजीव थपलियाज, श्यामपुर प्रभारी अनिल चौहान समेत सीआईयू प्रभारी रणजीत सिंह तोमर को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक चालक को बंधक बनाकर एक करोड का माल लूटने वाले आरोपी बीझोली मंगलौर गांव के पास एकांत में खंडहर में लूट के माल से लदे खडे ट्रक कोे लेने के लिए पहुंच रहे है। जोकि योजना लूटे गये माल को ठिकाने लगाने की है। सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके की घेराबंदी कर दो लोगों को लूटे गये माल से लदे ट्रक के साथ गिरफ्रतार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस और 12 टायरा ट्रक बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम दोनों आरोपियों को चोरी के माल से लदे ट्रक को लेकर बहादराबाद थाने पहुंची। जहां पर आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम सुनील उर्फ सागर उर्फ सेठी उर्फ रवि पुत्र मोहनलाल निवासी मादीपुर 528 जेजे काॅलोनी थाना पंजाबी बाग दिल्ली और सैलेश चौधरी पुत्र नगेंद्र सिंह निवासी ग्राम पुठ्ठा पो0परतापुर थाना टीपी नगर जिला मेरठ यूपी बताते हुए खुलासा किया कि उन्होंने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने फरार तीनों साथियों के नाम रणधीर पुत्र डालचंद निवासी ग्राम पुठ्ठा पो0परतापुर थाना टीपी नगर जिला मेरठ, सोनू पुत्र मूलचंद निवासी श्याटा अमृतसर पंजाब और देवेन्द्र निवासी हस्तिनापुर मवाना मेरठ यूपी बताया है।
आरोपी सुनील ने पुलिस को बताया कि उसके खिलाफ कई थानों में मुकदमें दर्ज है। और उसने अपने साथियों राजकुमार, इंद्रजीत, संतोष थापा ने 19 सितम्बर को कस्बा किरतपुर साहिब रोपड पंजाब में एक सर्राफ के घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जहां से भागते समय उनके एक साथी राजकुमार की मौत हो गयी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमार की जा रही है।
