पत्नी का उत्पीडन कर घर से निकालने का आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक युवक ने अपने पिता व बहन पर पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करने तथा घर छोड कर चले जाने वरना जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि जुगनीश शर्मा पुत्र विष्णु दत्त शर्मा निवासी रामधाम काॅलोनी रानीपुर हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि शनिवार की सुबह जब वह मन्दिर गया था। इसी दौरान उसकी बहन स्कूटी से घर पहुंची और उसके बच्चों को ध्क्का देकर पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप हैं कि उसकी बहन को घर आता देख उसके पिता भी नीचे उतर आये और बहन का साथ देते हुए उसकी पत्नी के साथ गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी दी।
आरोप हैं कि उसके परिजन उसके बच्चों व पत्नी के साथ र्दुव्यवहार करते रहे है। उसके पिता और बहन ने उसकी पत्नी को परिवार सहित घर से निकल जाने वरना जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
