छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली से उत्तराखंड में हर्ष
शिक्षकों व कर्मचारियों ने मिष्ठाई बांट किया खुशी का इजहार
लीना बनौधा
हरिद्वार। राजस्थान के बाद आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य का बजट रखते हुए राष्ट्रीय पेंशन योजना को समाप्त कर पुनः पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा की। छत्तीसगढ़ राज्य में पुरानी पेंशन योजना बहाली की घोषणा होते ही उत्तराखंड राज्य के भी शिक्षक व कर्मचारियों में हर्ष की दौड़ पड़ी। रुड़की ब्लाॅक के शिक्षक व कर्मचारी आज उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय रुड़की पर एकत्र होकर एक दूसरे को बधाई देते हुए मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन हरिद्वार के जिला अध्यक्ष रोहित शर्मा ने समस्त शिक्षको कर्मचारियों को एकजुट रहकर संघर्ष को ओर तेज करने पर बल दिया। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि वह दिन दूर नही है जब उत्तराखंड राज्य में भी राजस्थान व छत्तीसगढ़ राज्यों की भांति पुरानी पेंशन बहाल होगी। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष मनमोहन शर्मा द्वारा कहा कि कल उत्तराखंड राज्य के हाल में ही हुए विधानसभा निर्वाचन के नतीजों की घोषणा होगी।
हम उत्तराखंड राज्य में बनने वाली भावी सरकार से अनुरोध करेगें कि जिस प्रकार राजस्थान व छत्तीसगढ़ राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हुई है उसी प्रकार उत्तराखंड सरकार भी अब बिना किसी देर के एक अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों व कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करें। हमे आशा है उत्तराखंड सरकार अब विषय मे और देर नही करेगी। साथ ही पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही केंद्र सरकार भी पुरानी पेंशन योजना को जल्द ही केंद्र के स्तर से भी बहाल करेगी।
इस अवसर पर प्रदेश सगठन सचिव विकास शर्मा, महिला विंग जिला अध्यक्ष रंजीत कौर, नरेश राजा, तरुण शर्मा, अश्वनी कुमार, सुशील चौधरी, मनोज चन्द्र, मनोज बरछीवाल, प्रदीप मिश्रा, सुमित गौड, सदाशिव, भास्कर, महिला उपाध्यक्ष प्रतिभा सैनी, फराज, देवेंद्र कुमार, रीना, मीसा चौहान, उमा रानी, विकास कुमार, दिनेश वर्मा, विनय कुमार, मो सादिक, आरपी बडोनी, पंकज अग्रवाल, देवेंद्र चौधरी, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।
