मृतका-बेटी अभी शादी को नहीं थी तैयार, पति शादी को लेकर था अडा
गुस्सें ने खाट का पावा सिर पर मारकर की हत्या, फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बेटी की शादी को लेकर घर में हुए झगड़े में पति ने गुस्सें में पत्नी के सिर पर खाट का पावा मारकर हत्या कर फरार हो गया। घटना से घर में कोहराम मच गया, बच्चों के शोर सुनकर पडौसी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के सम्बंध में मृतका के भाई की ओर से पथरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसाार बीती देर रात नशे में धुत रवि निवासी ग्राम धौसीपुरा पथरी ने घर में बेटी की शादी के लेकर पत्नी के साथ हुए झगडे को लेकर गुस्से में पति ने खाट का पावा पत्नी बंतो उम्र करीब 35 वर्ष के सिर पर मारकर हत्या कर फरार हो गया। घटना को लेकर घर में बच्चों के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ौसी मौके पर पहुंचे, तो देखा बंतो खून से लतपथ मृत हालत में पड़ी है। पडौसियों ने बच्चों से घटना की जानकारी ली, बच्चों ने मां की हत्या बाप द्वारा करने और फरार होने की जानकारी दी। जिसके बाद पडौसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की बहनों ने बताया कि हत्यारोपी रवि ने अपनी नाबालिग बेटी उम्र करीब 16 साल का रिश्ता चण्डीघाट के नीचे चण्डीघाट माजरा बस्ती में तय किया हुआ था। जोकि देर रात को नशे में धुत होकर पत्नी से बेटी की शादी दीपावली के बाद करने की जिद करने लगा। बताया जा रहा हैं कि नाबालिग बेटी व मृतका ने अभी शादी करने से इंकार कर दिया। लेकिन रवि ने जिद पकड ली और दबाव डालने लगा कि शादी तो दीपावली के बाद ही होकर रहेगी। और अपनी बात पर अडा रहा। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगडा हो गया। जिससे गुस्सें में आकर रवि ने घर में रखा खाट का पावा उठाकर पत्नी के सिर पर दे मारा। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी और मौके से फरार हो गया। मृतका के छोटे भाई चिंनू पुत्र सिगानाथ निवास ग्राम घौसीपुरा पथरी ने अपने जीजा के खिलाफ बहन की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस तहरीर के आधार पर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है। पथरी थाना एसओ सुखपाल सिंह मान के अनुसार पति ने पत्नी के सिर पर खाट का पावा मारकर हत्या कर फरार हो गया है। घटना के सम्बंध् में मामला दर्ज कर हत्यारोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।
