मृतक की छह माह पूर्व हुई थी शादी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक सप्ताह पूर्व बेटे की संदिग्ध मौत मामले में मां ने पुत्रवधू पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि मृतक की छह माह पूर्व ही शादी हुई थी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि रुखसाना पत्नी नवाजुद्दीन निवासी बकरा मार्किट ज्वालापुर ने तहरीर देकर बताया उसने अपने बेटे मेहताब का निकाह 25 नवंबर 2021 को आरजू पुत्री इस्लाम निवासी शक्ति मौहल्ला रुडकी के साथ किया था। विवाह के बाद से ही मृतक मेहताब व उसकी पत्नी आरजू के बीच सामान्य कहा-सुनी होती रहती थी। 29 अप्रैल 2022 की रात लगभग 11.30 बजे मेहताब अपनी पत्नी आरजू के साथ सोने के लिए कमरे में चला गया। जब सुबह लगभग 3 बजे मेहताब को सेहरी खाने के उठाने के लिए आवाज लगाई तो कमरे के अंदर से ही आरजू ने बताया मेहताब की तबीयत ठीक नहीं है, जिस कारण वह सो रहा है और रोजा नही रख सकता।
कमरे के भीतर से आरजू की आवाज सुनकर वह लौट गयी और सुबह 9 बजे मेहताब को उठाने के लिए उसने दोबारा आवाज लगाई, तो अंदर से ही आरजू ने मेहताब के सोने की बात कह कर उसको लौटाने का प्रयास किया। जिसपर कुछ अनहोनी का अंदेशा होने पर उसने शोर मचाते हुए आस पडोस के लोगों व रिशतेदारों को बुला लिया। जिन्होंने वहां पर पहुंचकर मेहताब व आरजू के कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास करते हुए दबाब बनाया।
जिसके बाद आरजू ने लगभग 10 बजे सुबह दरवाजा खोला तो मेहताब पूर्ण नग्न अवस्था में जमीन पर पडा था और उसके ऊपर रजाई ढकी हुई थी। परिजनों मेहताब को उपचार के लिए भूमानन्द अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने मेहताब को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मृतक की पत्नी आरजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करते हुए जांच शुरू कर दी है।
