
पर्स व मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद
नशे की लत पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम देना कबूला
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ओमपुल घाट पर टहलती महिला से पर्स व मोबाइल झपटने वाले स्कूटी सवार दोनों आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्रतार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने महिला का पर्स व मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए झपटमारी व चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि बीती शाम को रोजना की तरह कमलेश अरोड़ा पत्नी स्व. तिलक राज अरोड़ा निवासी निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार ओमपुल घाट पर टहर रही थी। इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवक महिला से पर्स व मोबाइल झपटकर फरार हो गये। महिला ने स्कूटी सवार दोनों झपटमारों को पकड़ने के लिए शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग मौके पर पहुंचे, तब तक स्कूटी सवार फरार होने में कामयाब रहे।
सूचना पर रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए स्कूटी सवार बदमाशों की तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर अज्ञात स्कूटी सवार झपटमारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घाट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए स्कूटी सवार झपटमारों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए उनकी तलाश जा रही रखी। पुलिस ने स्कूटी सवार झपटमारों को दबोचने के लिए मुखबिर की भी मदद ली गयी।
पुलिस झपटमारों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान शनिवार को मुखबिर की सूचना पर रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने स्कूटी सवार दोनों झपटमारों को जयराम आश्रम मोड से गिरफ्रतार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने महिला से झपटा पर्स व मोबाइल बरामद किया। पुलिस आरोपियों को रोडीबेलवाला चौकी लेकर पहुंची।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम काकू पुत्र पवन और सुनील पुत्र नत्थू निवासीगण ब्रहा्रपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह नशे के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए झपटमारी व चोरी की वारदात को अंजाम देते है। पुलिस नेें वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को सीज करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।