
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बीती रात तेज रफ्रतार बाइक सवार दो युवक उंचे पुल की रेलिंग से टकरा कर गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने घायलों को मृत घोषित कर शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भेजते हुए रविवार को शवों के पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के सुपूर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात तेज रफ्रतार बाइक सवार दो युवक ज्वालापुर उंचे पुल से गुजर रहे थे। बताया जा रहा हैं कि बाइक की रफ्रतार होने के कारण चालक बाइक से संतुलन खो बैठा और पुल की रेलिंग से टकरा कर गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगिरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा हैं कि जहां पर चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। जिनकी पहचान शिवम उम्र करीब 20 वर्ष निवासी होली चौक कनखल औेर सन्नी उम्र करीब 21 वर्ष निवासी राजघाट कनखल के रूप में हुई। चिकित्सकों ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भेज दी। सूचना पर मृतकों के परिजनों सहित शुभचिंतकों को जिला अस्पताल में तांता लग गया। ज्वालापुर पुलिस ने रविवार को दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के पश्चात उनके परिजनों के सुपूर्द कर दिया। ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी के अनुसार बीती रात बाइक सवार दो युवकों की उंचे पुल की रेलिंग से टकरा कर मौत हो गयी, जोकि कनखल के रहने वाले थे।