
सेंटर स्वामी व संचालिका गिरफ्रतार, आपत्तिजनक समाग्री बरामद
विभिन्न प्रांतो से लाकर युवतियों से कराया जा रहा था जबरन धंधा
एंटी हा्रयूमन ट्रैफिकिंग सैल ने सूचना पर मारा गैलेक्सी स्पा सेंटर पर छापा
मुकेश वर्मा
रुदपुर। एंटी हा्रयूमन ट्रैफिकिंग सैल ने छापा मारकर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड करते हुए स्पा मालिक व संचालिका को गिरफ्रतार करते हुए कई युवतियों समेत आपत्तिजनक समाग्री बरामद की है। स्पा सेंटर मालिक समेत संचालिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एंटी हा्रयूमन ट्रैफिकिंग सैल उधमसिंह नगर प्रभारी निरीक्षक बंसती आर्य ने बताया कि सूचना मिली कि स्पा सेंटर गैलेक्सी रूद्रपुर में मसाज के नाम पर देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। जहां पर स्पा मालिक व संचालिका द्वारा विभिन्न प्रदेशों की युवतियों को स्पा सेंटर में नौकरी देने के नाम पर उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना पर एंटी हा्रयूमन एंटी सैल ने नोडल अधिकारी अमित कुमार को मामले से अवगत कराते हुए एक टीम का गठन कर बिना वक्त गंवाये बताये गये स्पा सेंटर पर छापेमारी की गयी और सूचना सही पायी गयी।
एंटी हा्रयूमन ट्रैफिकिंग सैल ने स्पा सेंटर में देह व्यापार होता पाया गया। मौके पर सैल टीम ने स्पा सेंटर के मालिक संदीप वर्मा उर्फ वीर पुत्र विजयपाल वर्मा निवासी 1192 गली नं03 आदर्शनगर बल्लभगढ़ पफरीदाबाद हाल निवासी बनखण्डी रोड ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर और संचालिका निकिता उर्फ नीतू पुत्री रामवीर सिंह निवासी जीए-49 पुल प्रहलादपुर बदरपुर दक्षिण दिल्ली को दबोच लिया। स्पा सेंटर से एंटी हा्रयूमन ट्रैफिकिंग सैल ने आपत्तिजनक समाग्री समेत कई युवतियों को बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि स्पा सेण्टर में कार्यरत युवतियों के पास कोई थैरेपी व मसाज करने सम्बन्धी कोई प्रमाण पत्र भी नही पाये गये। युवतियों ने बताया कि स्पा सेण्टर का मालिक व संचालिका द्वारा उनसे मसाज कराने के नाम पर अनैतिक धंधा कराया जाता है। मना करने पर स्पा सेण्टर से निकाल देने की धमकी दी जाती है। जिस कारण गरीबी व बेरोजगारी के कारण मजबूरीवश इस ध्ंधे को कर रहे है । युवतियां हरियाणा, फरीदाबाद व दिल्ली से नौकरी के नाम पर लाया गया था।
छापेमारी टीम में अमित कुमार नोडल अधिकारी, एएचटीयू व क्षेत्राधिकारी पन्तनगर उधमसिंह नगर, एण्टी हा्रयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधमसिंह नगर प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य, कांस्टेबल नवीन गिरी, भूपेन्द्र सिंह, रमेश चन्द्र, महिला कांस्टेबल प्रियंका आर्य, प्रियंका कोरंगा, रेखा टम्टा, ममता मेहरा शामिल रही।