
बदमाशों से एक 315 बोर का तमंचा सहित दो जिंदा कारतूस बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। प्राॅपर्टी डीलर को धमकाते हुए 50 लाख की डिमांड करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिन ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इस बात की जानकारी आज वरिष्ठ पुंलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी ने कनखल थाने में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को पप्पू सिंह पाटिल पुत्र बलवीर सिंह पाटिल निवासी गांव सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार ने रानीपुर थाने में तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि वह अपने भाई बबलू पाटिल के साथ प्राॅपर्टी डीलर का काम करता है। एक वर्ष पूर्व सुरेश पुत्र शंकर निवासी गांव हेतमपुर सिड़कुल से एक भूमि को लेकर बैनामा हुआ था। लेकिन उसके भाई रमेश ने भूमि को लेकर उसके खिलाफ न्यायालय में मामला दायर कर दिया। लेकिन बीच-बीच में लोगों को बीच में डालते हुए मामले को निपटाने के लिए उससे पैसों की डिमांड करता चला आ रहा है। इसी बीच 24 अप्रैल 19 को उसके घर पर बिजनौर निवासी मिथुन नाम का एक शख्स आया, जिसने बताया कि रमेश उसको जान से मारने की योजना बना रहा है। रमेश ने चार युवकों को उसको टपकाने के लिए 50 लाख की सुपारी दी है। जिनमें बिजनौर के तीन युवकों अजय, सोनू, राजू पेंटर और मुण्डाखेडा लक्सर हरिद्वार निवासी नरेश है। उन्होंने बताया कि प्राॅपर्टी डीलर पप्पू सिंह पाटिल ने जानकारी दी थी कि जब वह गांव जा रहा था तभी रास्ते में दो युवक अजय और सोनू मिले। जिन्होंने उसको धमकाया कि 50 लाख रूपये दे दे, वरना हम उसको जान से मार देेगें। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। रानीपुर पुलिस को सुबह सूचना मिली कि प्राॅपर्टी डीलर को धमकाने वाला एक बदमाश अजय को बसपा तिराहे पर देखा गया हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी अजय को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी अजय पुत्र रामपाल सिंह निवासी लालढांग डालूपुरी श्यामपुर हरिद्वार की निशानदेही से उसके तीन अन्य साथियों सोनू पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम मिर्जापुर रायपुर बिजनौर यूपी, राजकुमार उर्फ राजू पुत्र प्रेम सिंह निवासी ब्रहा्रपुरी दुर्गा मन्दिर वाली गली सिड़कुल और नरेश पुत्र हरपाल निवासी मुण्डाखेडा कलां लक्सर हरिद्वार को बसपा तिराहे से नीचे जाने वाले टिहरी विस्थापित काॅलोनी मार्ग से गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगालने पर अजय का अपराधिक इतिहास पता चला हैं जिसके खिलाफ रानीपुर थाने में ही दो मुकदमें और श्यामपुर थाने में एक मुकदमा दर्ज पाया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ कनखल, कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल, कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।