
पानी की किल्लत पर पार्षद के नेतृत्व में जल संस्थान का घेराव
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से परेशान वार्ड नम्बर 05 महादेव नगर हिल बाईपास के वाल्मिकी गली के नागारिकों ने आज क्षेत्र के पार्षद अनिल वशिष्ठ के नेतृत्व में जल संस्थान का घेराव करते हुए नारेबाजी की। जिसपर जल संस्थान के जेई राकेश बमरारा के जल की समास्या का समाधन शीघ्र करने अश्वासन के बाद नागरिक शांत हुए। क्षेत्र के पार्षद अनिल वशिष्ठ ने कहा कि पिछले तीन माह से क्षेत्र में पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है। जिसको लेकर लगातार जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा है। मगर अधिकारियों ने केवल कोरे अश्वासन देने के अलावा कुछ नहीं किया। लेकिन अब क्षेत्रा के नागरिक शांत नहीं बैठेगें। यदि जल संस्थान ने क्षेत्र की अनदेखी की तो मजबूर होकर क्षेत्र के नागरिकों को जल संस्थान के खिलाफ बडा अंदोलन खड़ा करने के लिए विवश होना पडेगा। उन्होंने कहा कि पीने के पानी की समस्या को लेकर अप्रैल माह में जल संस्थान को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था लेकिन शिकायती पत्र पर संस्थान अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की। क्षेत्र में लगातार बढती पीने के पानी की समस्या और उपर से भीषण गर्मी को लेकर क्षेत्र के नागरिक बेहद परेशान है। जिनको पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है और जल संस्थान के अधिकारी एसी कार्यालय में बैठ कर आराम फरमा रहे है। लेकिन क्षेत्र के नागरिक अब जल संस्थान के अधिकारियों की उदासीनता को बर्दाश्त नहीं करेगा। पार्षद अनिल वशिष्ठ ने बताया कि खुद जल संस्थान के जेई ने माना हैं कि कुछ लोगों के दबाव के कारण क्षेत्रा में जो काम होने थे नहीं हो पाये। लेकिन शीघ्र ही अमृत योजना के तहत पाइप लाइन का काम भी शुरू कराया जाएगा और क्षेत्र के नागरिकों को पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाया जाएगा। जल संस्थान का घेराव करने वालों में पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान, मुकेश श्रमिक, गोविंद, मनोज, बलराम, मदन, सचिन, पंकज, दर्शन देवी, सिमरन चैहान, काजल, संतोष, कमल, प्रवेश आदि मौजूद रहे।