
लीना बनौधा
हरिद्वार। उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के प्रो. डाॅ. सुनील कुमार जोशी के कुलपति बनने पर समस्त आयुर्वेद परिवार ऋषिकुल, गुरूकुल एवं मुख्य परिसर के सभी चिकित्सकों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, ऋषिकुल स्नातक, परास्नातक परिषद एवं छात्र-छात्राओं ने रविवार को उनका स्वागत व अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर स्नातक परिषद के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र चमोली ने कहा कि उत्तराखण्ड में आयुर्वेद विभाग अब दिन दुगनी रात चौगनी उन्नति करेगा, क्योंकि अब उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की बागडोर ऐसे व्यक्तित्व पर है जिन्होंने आयुर्वेद का पताका देश विदेशों में फहराया है। स्नातक परिषद के उपाध्यक्ष डाॅ. नरेश चौधरी ने कहा कि प्रो. डाॅ. सुनील कुमार जोशी चिकित्सा एवं आयुर्वेद शिक्षा में तो विश्व प्रसिद्ध है ही इसी के साथ वे आयुर्वेद जगत से जुडे सभी के लोकप्रिय भी हैं। उनकी कार्यशैली की सबसे बडी विशेषताएं वर्तमान युग में पारदर्शिता, निष्पक्षता, कर्मठता, कार्यों के प्रति समर्पण भावना एवं तुरन्त निर्णय लेने की क्षमता आदि है। डाॅ. चौधरी ने कहा कि प्रो. डाॅ. जोशी ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय से स्नातक रहें तथा बीएचयू से परास्नातक उपाधि प्राप्त करने के बाद राजकीय सेवा मेें विभिन्न पदों पर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आज उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के शिखर पद पर पहुंचें हैं। ये ही उनकी कड़ी मेहनत का फल है। इस अवसर पर प्रो. डाॅ. जोशी ने कहा कि मेरा सभी को साथ लेकर आयुर्वेद विभाग को सम्पूर्ण विश्व में अपनी अलग पहचान बनाने का दृढ संकल्प है। साथ ही आयुर्वेद विभाग में नये-नये अनुसंधान कराना मुख्य प्राथमिकता रहेगी। प्रो. डाॅ. जोशी ने कहा कि करोना जैसी महामारी के लिये आयुर्वेद अनुसंधान कर, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की ओर अग्रसर है। आगामी कुम्भ में भी आयुर्वेद विभाग की सक्रिय सहभागिता की जायेगी। इस अवसर पर स्नातक परिषद के संरक्षक डाॅ. रवि वेदी, डाॅ. विनोद शर्मा, स्नातक परिषद के सचिव, डाॅ. उदय नारायण पाण्डेय, परिसर निदेशक, प्रो. डाॅ. अनूप कुमार गक्खड, प्रो. डाॅ. अरूण कुमार त्रिपाठी, प्रो. डाॅ. आरबी सती, स्नातक परिषद के वरिष्ठ सदस्य डाॅ. अशोक पोलिवाल, डाॅ. रमेश गोयल, डाॅ. टीके गर्ग, डाॅ. रीना पाण्डेय, डाॅ. श्रवण कुमार त्रिपाठी, डाॅ. चन्द्रधर काला, डाॅ. प्रेम सतलेवाल, डाॅ. विनीत अग्निहोत्री, डाॅ. प्रमोद कपूर, डाॅ. हर्षवर्धन, एवं डाॅ. ओपी सिंह, मंजू पाण्डेय, अनिल सिंह नेगी, दिलवर सिंह सतकारी, सुदामा जोशी, जसपाल सिंह नेगी, सकुन्तला वर्मा, समीर पाण्डेय, खीमानन्द भट्ट, शिवनारायण, छत्रपाल सिंह एवं समस्त ऋषिकुल परिवार ने स्वागत किया।