
जिला कारागार में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का समापन
वेदप्रकाश चौहान
हरिद्वार। हरिद्वार जिला कारागार में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का समापन सोमवार को मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया। इस दौरान जेल वरिष्ठ अधीक्षक मनोज कुमार आर्या ने समस्त कैदियों द्वारा किये गए इस धार्मिक आयोजन में प्रतिभाग के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि जिला कारागार के कैदियों द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए पिछले 10 दिनों से रिहर्सल की जा रही थी। जिसका प्रमाण आज सभी के सामने है। सभी ने तन मन से जो मेहनत की है, उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने देश की अन्य जेलों में भी इस प्रकार के कार्यकर्मों का आयोजन करने की अपील की। कहा कि जेल प्रशासन की ओर से पुरूष बंदियों के लिए पूजा का प्रबंध् किया गया। जेल परिसर में मंदिरों को सजाया गया है व पूजा अर्चना की गई। साथ ही सभी कैदियों को मिठाई और पूजा सामग्री उपलब्ध् कराई गयी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जिला कारागार में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया।
श्री आर्य ने कहा कि जब किसी न किसी कारण से अपराधी जेल आते हैं तो उन्हें नहीं पता होता है कि इस फसाद से कुछ मिलने वाला नहीं है, लेकिन जब यहां अपनों से दूर होकर कोई पर्व आता है तो अपनों की याद आती है। ऐसे में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में सभी कैदी एक होकर सभी पुरानी बातों को भूल कर अनूठी मिसाल पेश की है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की झांकी सजाने से लेकर गीत-संगीत की महफिल सजाने वाले कैदियों ने एक अनूठी मिसाल पेश की है और समाज को एक नया संदेश दिया है।