
लीना बनौधा
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी ने शनिवार की सुबह जूना अखाड़ा पहुंचकर साधु-संतो का आर्शीवाद लिया। जूना अखाड़े में अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक व अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्राी श्रीमहंत हरिगिरि महाराज, अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि, राष्टीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि, सचिव श्रीमहंत मोहन भारती, श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरि, श्रीमहंत गणपत गिरि, मेला प्रभारी श्रीमहंत महेशपुरी, थानापति नीलकंठ गिरि के नेतृत्व में सैकड़ो साधु-संतो, नागा सन्यासियों व श्रद्वालु भक्तों ने उनका हर हर महादेव के उद्घोष के साथ शाॅल ओढाकर स्वागत किया।
श्री मोदी ने मायादेवी मन्दिर तथा श्री आनंद भैरव मन्दिर में पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना की। प्रहलाद मोदी ने वयोवृद्व पूर्व सभापति श्रीमहंत सोहन गिरि, श्रीमहंत उमाशंकर भारती, श्रीमहंत पूर्णागिरि, कोठारी लाल भारती, संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि, सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज के सानिध्य में भैरव मन्दिर के सामने रूद्राक्ष के पौधे का रोपण किया।
इस मौके पर प्रहलाद मोदी ने कहा कुम्भ पर्व 2021 के पावन अवसर पर जूना अखाड़े के साधु-संतो का आर्शीवाद प्राप्त कर उनका जीवन धन्य हो गया है। कुम्भ पर्व की भव्यता व दिव्यता के साक्षात दर्शन जूना अखाड़े छावनी में देखने को मिल रहा है। उन्होने कहा कोरोना जैसी भयंकर महामारी के चलते जो संकट कुम्भ 2021 पर मंडरा रहा था, निश्चित रूप से इसका कोई प्रभाव नही पड़ेगा।
साधु-संतो के आर्शीवाद और माॅ गंगा की असीम कृपा से कुम्भ 2021 निर्विघ्न सकुशल और शांतिपूर्ण सम्पन्न होगा। उन्होने केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा कुम्भ को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा मेला प्रशासन अपनी पूर्ण क्षमता व शक्ति से व्यवस्थाएं बनाने में जुटा हुआ है।