
जिला बदर करने वालों में दो महिलाएं भी शामिल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र के शराब और सट्टा खाईबाड़ों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है। जिसके तहत ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र के अवैध शराब व सट्टा तस्कारों में दो महिलाओं समेत 14 के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही करने के लिए डीएम को पत्र लिखकर अनुमति मांगी गयी है।
कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि आगामी विधाानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब व सट्टा तस्करों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके तहत नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार और सीओ ज्वालापुर सुश्री रेखा यादव द्वारा कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। आलाधिकारियों के निर्देशानुसार कोतवाली ज्वालापुर ने दो महिलाओं समेत 14 अवैध शराब व सट्टा तस्करों के लिए खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनुमति मांगी गयी है।
जिन तस्करों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही के लिए अनुमति मांगी गयी है। उनमें हरिशंकर पुत्र किशन लाल निवासी लाल मन्दिर ज्वालापुर, भूपेन्द्र पुत्र फूलचंद निविासी मौहल्ला मालियान ज्वालापुर, रियाजुद्दीन पुत्र कमालुद्दीन निवासी मौहल्ला घोसियान ज्वालापुर, सुदेशना पत्नी नीटू निवासी राजीव नगर ज्वालापुर, वीरेन्द्र पुत्र खूबचंद निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर, रमेश कुमार पुत्र हरिप्रसाद निवासी झण्डा चौक सुभाष नगर ज्वालापुर, तारा पत्नी सुभाष निवासी लाल मन्दिर ज्वालापुर, रोहित चौहान पुत्र बालकृष्ण निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर, राहुल कुमार पुत्र राजकुमार निवासी गली नम्बर सी-2 सुभाषनगर ज्वालापुर, माईन पुत्र गुलजार निवासी मौहल्ला कस्सावान ज्वाालापुर, अरूण पुत्र रमेश निवासी बाल्मिकी बस्ती ज्वालापुर, साहिल पुत्र मौ. शमीम निवासी मौहल्ला मालियान ज्वालापुर और त्रिलोक पुत्र बलजीत निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर शामिल है।