
पुलिस के मानवीय कार्याे के लिए हो रही प्रशंसा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस का एक ओर मानवीय चेहरा सामने आया है। जिसने सूचना पर एक गर्भवती महिला तबीयत खराब होने पर उसको घर से ई रिक्शा के द्वारा राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसको लेकर पुलिस के इस कदम की प्रंशसा की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरकी पौड़ी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि जोगिया मण्डी हरिद्वार निवासी गर्भवती महिला की अचानक तबीयत खराब हो गयी है। इस समय घर पर उसके कोई नहीं है, इसलिए उसको उपचार उपलब्ध् कराना जरूरी है। सूचना पर हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी अरविन्द रतूडी ने तत्काल गर्भवती महिला को उपचार उपलब्ध् कराने के लिए एक महिला कांस्टेबल रजनी और कांस्टेबल मुकेश डिमरी सहित ई रिक्शा को मौके पर भेजा गया। जहां से पडौसी महिला की मदद से गर्भवती महिला आंचल पत्नी पारस उम्र करीब 21 वर्ष को उपचार के लिए ई रिक्शा के द्वारा राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी अरविन्द रतूडी के अनुसार पुलिस ने सुबह गर्भवती महिला को उपचार के लिए राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।