अध्यक्ष सागर, महामंत्री पुनीत, कोषाध्यक्ष अवनीश बने
लीना बनौधा
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने ज्वालापुर शहर इकाई की घोषणा की। ज्वालापुर शहर इकाई का अध्यक्ष एडवोकेट सागर कुमार, महामंत्री पुनीत गोयल व हरविंदर सिंह, उपाध्यक्ष अवनीश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष विकास अरोरा, सचिव अर्पण ग्रोवर, अमन हंस, सहसचिव हिमांशु वालिया, प्रशांत अरोरा, मंत्री नवप्रीत प्रीत सिंह, नोमान अंसारी, अभिषेक सेठी, पियम बब्बर, उपमंत्री नवजोत सिंह, संगठन मंत्री अमित अरोरा, अजय सिंह आनेज, सहसंगठन मंत्री चिराग शर्मा, सन्नी कुमार, श्याम तेश्वर, मीडिया प्रभारी सौरभ गम्भीर, सहमीडिया प्रभारी अर्पित कुमार, अनमोल भारद्वाज, कानूनी सलाहकार अर्पित तुम्बडिया, प्रवक्ता अमित कश्यप को नियुक्त किया गया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की आज व्यापारियों की हालत खराब है कोरोना काल के टूटे हुए व्यापारियों को बचाने के लिए सरकार को आगे आकर एक बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा करे। आज अन्य व्यापार मण्डल खत्म हो गए है, पूरे प्रदेश व जिले का सब से बड़ा गैर राजनीतिक व्यापारी संगठन बन गया है और बाकी सब व्यापार मण्डल मात्रा व्यापारी को अपने निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल कर रहे है साथ ही अपनी राजनीति की भूख को मिटाने का मंच बन गया है। कहा कि अब व्यापारी आर पार की लड़ाई में आ गया है, यदि सरकार ने व्यापारियों की अब भी ना सुनी तो व्यापारी आंदोलन का रास्ता अपनायेगा।
नवनियुक्त अध्यक्ष सागर कुमार ने कहा कि जो जिम्मेदारी उनको दी गई है उसका पूरी निष्ठा ने निर्वहन करते हुए व्यापारी की आवाज जोरदार तरीके से उठायेगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप प्रदेश अध्यक्ष अनुशासन समिति सुदीश सोतरिय, प्रदूमन अग्रवाल, डिस्ट्रीक बार अध्यक्ष कुलवंत चौहान, उपाध्यक्ष अनुराग चौधरी, सुनील प्रजापति, सचिन चौधरी, जगपाल तोमर, संजीव कुमार, कांजी चाँद, विभास सिन्हा, मनोज वर्मा, निर्मला चिल्वल, संतोष, पूनम, पुष्पेंद्र गुप्ता आदि उपस्तिथ रहे।
