सपा प्रदेशाध्यक्ष ने लगाया कांग्रेस व भाजपा पर गम्भीर आरोप
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सत्यनारायण सचान ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद प्रदेश में दस वर्ष कंग्रेस और करीब ग्यारह साल से अध्कि भाजपा ने राज किया। प्रदेश में 21 वर्ष के दौरान 11 मुख्यमंत्री की ताजपोशी हुई, सरकारी दस्तावेजों में बैनर, पोस्टरों में करोड़ों रूपया बर्बाद किया गया। दोनों पार्टियों की सरकारों ने प्रदेश को भ्रष्टाचार की मिनी प्रयोगशाला बना दिया। जिन उद्देश्यों को लेकर राज्य बना था कि यहां से पलायन रूकेगा, रोजगार मिलेगा, जल, जंगल और जमीन पर जनता का अध्किार होगा। यह सब मुद्दे नेपथ्य में चले गये। प्रदेश में विकास के नाम तराई क्षेत्र की उपजाउ जमीन कंक्रीट के जंगलों में तब्दील हो गयी और पर्वतीय क्षेत्र की जमीन बंजर हो गयी।
यह बात डाॅ. सत्यनारायण सचान ने शुक्रवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2011 में 1034 गांव वीरान हो चुके थे और अब वर्ष 2020 में इन वीरान गांवों की संख्या 1768 हो चुकी है। इसका मुख्य कारण पर्वतीय क्षेत्रों में रोजगार की कमी तथा अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है। जंगली सुअर, भालू और बंदरों की संख्या के साथ-साथ मांसाहारी जानवरों के आंतक से लोग परेशान है।
स्वास्थ्य विभाग की वर्ष 2019-2020 की कैग की रिपोर्ट में कहा गया हैं कि स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखण्ड में देश की समस्त हिमालयी राज्यों से निम्न स्तर की है। पर्वतीय आंचल के जनपदों में सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों, नर्सो की कमी के साथ-साथ दवाईयां, उपकरणों व विशेषज्ञ डाक्टरों का अभाव है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को पीपी मोड पर दे दिया गया है। जिसकारण उपचार मंहगा हो गया है। गर्भवती महिलाओं को अस्पतालों तक पहुंचाना कठिन है तथा कभी-कभी अस्पताल न पहंुच जाने के कारण रास्ते में ही दम तोड देती है।
प्रदेश में लगभग 103 सरकारी महाविद्यालय हैं और करीब सभी महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी तथा समुचित अनुदान न मिलने के कारण उच्चकोटि की शिक्षा नहीं मिल पाती। यदि सपा सत्ता में आती हैं तो सर्वप्रथम समस्त पर्वतीय जनपदों में एक-एक मिनी सिड़कुल की स्थापना करते हुए उसी जनपद के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध् करायेगी। और शिक्षा एवं स्वास्थ्य का बजट बढा कर उच्चतम सुविधाए उपलब्ध् कराने का काम करेगी। प्रेसवार्ता के दौरान नरेन्द्र गुजर, विशम्भर सिंह, शरद पाण्डे, अनिल कुमार, फुरकान अहमद, विजेन्द्र सैनी, लव दत्ता, अमित यादव, श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे।
