
*कंट्रोल रूम की सूचना पर तीनों की तलाश में पुलिस की 6 टीमों को लगाया
*पुलिस ने काफी भागदौड के बाद महिला व बच्चियों को अपर रोड से किया बरामद
*पति को हरिद्वार बुलाकर पति-पत्नि के बीच कांउसलिंग के बाद वापस घर भेजा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आत्महत्या के इरादे से पति से नाराज होकर देहरादून से हरिद्वार पहुंची महिला व उसकी दो बच्चियों को कंट्रोल रूम की सूचना पर काफी भागदौड के बाद सकुशल रेस्क्यू कर लिया। पुलिस के मुताबिक महिला ने हरिद्वार से पति को फोन कर हरकी पौड़ी पर आत्महत्या की धमकी दी थी। पुलिस ने पति को हरिद्वार बुलाकर पति-पत्नि के बीच काउंसलिंग कराते हुए समझा बुझा कर घर भेज दिया। पति ने पति व बच्चियों का सकुशल रेस्क्यू करने पर धन्यवाद दिया है।

कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि कोतवाली को देर रात करीब 12.30 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि देहरादून से अपने पति से नाराज होकर एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ हरकी पौडी पहुंची है। जिसने पति को फोन कर हरिद्वार में आत्महत्या की धमकी दी है। इस सूचना पर महिला व बच्चियांे की तलाश के लिए पुलिस की 6 टीमे गठित की गयी। जिनमें पुलिस की 4 टीमों को महिला समेत बच्चियों की तलाश के लिए मैदान में उतारा। जबकि पुलिस की दो टीमों को कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने में लगाया गया।
उन्होंने बताया कि काफी भागदौड के दौरान पुलिस टीम को महिला व बच्चियां अपर रोड से घाट की ओर जाती देखी गयी। जिसपर पुलिस टीम ने बिना वक्त गंवाये मौके पर पहुंचकर तीनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। पुलिस ने महिला के पति को हरिद्वार बुलाकर चौकी हरकी पौड़ी पर काउंसलिंग कराई गई और समझाने-बुझाने के बाद महिला व बच्चियों को सुरक्षित उसके पति के सुपुर्द किया गया।