
निर्धारित रूट व्यवस्था तोड़ने वाले वाहन चालकों के हुए चलान
एसपी सिटी के नेतृत्व में चला अतिक्रमण हटाओं अभियान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने शहर के भीतर यातायात जाम की स्थिति से निपटने के लिए आज से जारी वन-वे को ईमानदारी के साथ लागू कराने का प्रयास किया। इतना ही नहीं सड़क पर होने वाले अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाया गया। इस अभियान पर खुद नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने नेतृत्व किया। इस दौरान अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान वीडियों ग्राफी की करायी गयी। बताते चले तीर्थनगरी में इन दिनों चार धाम यात्रा चरम पर है। जिसके मद्देनजर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं का आगमन लगा हुआ है। जिसके चलते शहर के भीतर बढते यातायात दबाव के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है। जिसको ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अध्ीक्षक जन्मेजय खण्डूरी के निर्देश पर कोतवाली नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए वन-वे व्यवस्था लागू की गयी हैं। जिसकी शुरूआत कोतवाली नगर पुलिस ने आज से शुरू कर दी है। जिसके तहत रेलवे स्टेशन से आने वाले वाहन शिवमूर्ति चैक से होते हुए पोस्टआफिस तिराहे तक पहुंचे और वापस पुराना रजिस्ट्री तिराहे से होते हुए बिरला घाट-गुजरावाला चौक- जस्साराम रोड़-तुलसी चौक से होते हुए देवपुरा पहुंचेगें। इसी तरह तुलसी चौक से शंकराचार्य चौक से हाईवे की ओर यातायात चलाया जाएगा। वहीं शंकराचार्य चौक से आने वाले वाहन तुलसी चौक से देवपुरा चौक की ओर जाएगे। लेकिन कोई भी वाहन तुलसी चौक से शिवमूर्ति चौक की ओर नहीं आएगा। लेकिन रेलवे स्टेशन से आ वाहन आ जा सकेेगें, मगर मुख्य मार्ग पर आने के बाद वाहनों को निर्धारित रूट व्यवस्था का पालन ही करना पड़ेगा। वन-वे के पहले दिन कोतवाली नगर पुलिस ने निर्धारित रूट को बड़ी ईमानदारी के साथ लागू कराया। लेकिन कुछ वाहन गुजरावाला रोड से पास ही बनी गलियों से निकल कर मुख्य मार्ग पर आ जाने पर वह निर्धारित रूट को तोडते हुए देवपुरा चौक की ओर पहुंच गये। जहां पर तैनात सीपीयू के जवानों ने उनको रोककर उनके चलान काटे। वहीं रेलवे रोड़ से लेकर पोस्टआफिस तिराहे के मुख्य मार्गो पर होने वाले अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाओं को नेतृत्व नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय द्वारा किया गया। इस दौरान अतिक्रमण हटाओं अभियान की वीडियों ग्राफी भी की गयी।