
छात्र को परीक्षा सेंटर उठाने पर कांग्रेसियों में उबाल
कांग्रेस विधायक अनुपमा कांग्रेसियों संग थाने में धरने पर बैठी
श्यामपुर एसओ अनिल चौहान को हटाने की मांग पर कांग्रेसी अड़े
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांग्रेसियों ने श्यामपुर एसओ पर भाजपा के पूर्व मंत्री के इशारे पर कांग्रेसियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते एसओ को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेसी विधायक के नेतृत्व में थाना परिसर में धरने पर बैठ गये। आरोप हैं कि पुलिस गांजीवाली के प्रधान जोकि कांग्रेसी हैं के भतीजे को पूछताछ के बहाने परीक्षा केन्द्र से उठाकर थाने ले आयी। जिसको लेकर कांग्रेसियों का गुस्सा भड़क गया। जबकि एसओ का कहना हैं कि छात्र के खिलाफ एक व्यक्ति ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की थी। जिसके सम्बंध् में उसका ताउ उसको लेकर थाने पहुंचे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांजीवाली प्रधान के भतीजा जोकि कक्षा 12 का छात्र हैं, परीक्षा देने के लिए गया था। आरोप हैं कि पुलिस छात्रा को परीक्षा समाप्त होते ही उसको परीक्षा केन्द्र से पूछताछ के बहाने उठा लायी। जिसकी जानकारी लगते ही कांग्रेस ग्रामीण विधयक अनुपमा रावत अपने समर्थकों के साथ श्यामपुर थाने पहुंची। जिन्होंने श्यामपुर एसओ अनिल चौहान से छात्र को परीक्षा केन्द्र से उठाकर अपराधियों की तरह लाने की जानकारी चाही। बताया जा रहा हैं कि एसओ ने छात्र पर गाजीवाली निवासी कुलदीप द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर पूछताछ के लिए जाने की बात कही। जिससे कांग्रेसी विधायक अनुपमा रावत संतुष्ट नहीं हुई और सीधे-सीधे श्यामपुर एसओ पर भाजपा के पूर्व मंत्री के इशारे पर कांग्रेसियों व उनके परिजनों का उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपने समर्थकों के साथ थाने परिसर मे धरने पर बैठ गयी।
जिसकी जानकारी क्षेत्र व हरिद्वार शहर के कांग्रेसियों को लगते ही कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा श्यामपुर थाने में लग गया और विधायक अनुपमा रावत के साथ धरने में शामिल हो गये। मामले को एसओ ने सुलझाने और कांग्रेसी विधायक को मनाने का प्रयास किया। लेकिन कामयाब नहीं हो सके। जिसकी जानकारी एसओ अनिल चौहान ने आलाधिकारियों को दी। जिसर सीओ सिटी शेखर चंद सुयाल मौके पर पहुंचे। जिन्होंने कांग्रेसी विधायक समेत मौजूद कांग्रेसी नेताओं को समझाने व मनाने का प्रयास किया। लेकिन वह भी कांग्रेसी विधायक को मनाने में कामयाब नहीं हो सकेें।
कांग्रेसी ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने बताया कि जब से ग्रामीण विधानसभा सीट पर जनता ने कांग्रेस को विजयी बनाया है। आरोप लगाया कि तभी से भाजपा के पूर्व मंत्री श्यामपुर पुलिस को मोहरा बनाकर कांग्रेसियों को टारगेट करते हुए उनका उत्पीड़न कर रहे है। पुलिस पूरी तरह उनके इशारे पर काम करते हुए क्षेत्र में जनता के बीच खौफ पैदा करने का काम कर रही है। जबकि पुलिस का काम कानून व्यवस्था बनाना हैं लेकिन यहां तो खुद ही पुलिस कानून व्यवस्था के विपरीत काम कर रही है। आरोप लगाया कि भाजपा उनका ध्यान भटकाने के लिए पुलिस की मदद लेते हुए आये दिन तीन-चार लोगों चाहे वह कांग्रेसी हो या फिर आम नागरिक उनको थाने में बुलाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।
श्यामपुर पुलिस ने पूछताछ के बहाने आज कक्षा 12 के छात्र को परीक्ष सेंटर से उठाकर थाने ले आयी। जब हमने पूछा तो एसओ कहते हैं कि एक माह पूर्व गाजीवाली के एक शख्स ने छात्र के खिलाफ शिकायत की थी। जब पुलिस को शिकायतकर्ता को बुलाने के लिए बोला तो सुबह 11 से लेकर शाम साढे सात बज गये, लेकिन अभी तक शिकायतकर्ता को थाने नहीं बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग हैं कि श्यामपुर एसओ अनिल चौहान को तत्काल थाने से हटाया जाए, तभी वह धरने से उठेगी।
धरने में बैठने वालों में राजीव चौधरी, मुर्करम अंसारी, धर्मपाल ठेकेदार, मुरली मनोहर, धर्मेन्द्र प्रधान, विक्रम खरोला, इरशाद अंसारी, बलराम प्रधान, श्रुति लखेड़ा आदि भारी संख्या में कांग्रेसी व ग्रामीण मौजूद रहे।