
गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर भेज चुकी जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। डकैती प्रकरण में फरार दोनों गैंगस्टरों को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनमें एक आरोपी को सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरे को गंगोह सहारनपुर से दबोचा गया है। पुलिस गैंग के तीन सदस्यों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने दबोचे गये फरार दोनों गैंगस्टरों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।


सिडकुल थाना एसओ मनोहर सिंह भण्डारी ने बताया कि डकैती प्रकरण में फरार चल रहे दो गैंगस्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनमे एक फरार गैंगस्टर अमजद पुत्र सलीम उर्फ कालू निवासी ग्राम ढलावती गंगोह सहारनपुर यूपी को डैंसो चौक सिडकुल के पास से गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरे फरार गैंगस्टर मोहसीन पुत्र निसार निवासी पखनपुर गंगोह सहारनपुर को उसके घर से दबोचा है। जबकि पुलिस डकैती प्रकरण में शामिल गिरोह के तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने दबोचे गये दोनो गैंगस्टरों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।


