
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद में चलाया जा रहा ऑपरेशन कालनेमी अभियान
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एसएसपी के नेतृत्व में ऑपरेशन कालनेमी अभियान के तहत जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने अभियान चलाकर 44 बहरूपिये बाबाओं को दबोचा है। पुलिस द्वारा दबोचे गये बहरूपिये बाबाओं के खिलाफ विविधक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस का बहरूपिये बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमी अभियान आगे भी जारी रहेगा।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जनपद हरिद्वार में वृहद स्तर पर ऑपरेशन कालनेमी अभियान चलाया जा रहा है। साधु-संतों का भेष धरकर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना व अन्य प्रकार की ढोंग दिखाकर श्रद्धालुओं व आमजन को भ्रमित करते हुए उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले 44 बहरूपिये बाबाओं को दबोचा है।
पुलिस ने मौके पर सभी का सत्यापन किया और जिनके दस्तावेज़ व गतिविधियाँ संदिग्ध पाई गईं, उन्हें विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने जनपद में ऑपरेशन कालनेमी अभियान चलाकर कोतवाली गंगनहर से 24, कोतवाली मंगलौर से 11, थाना कलियर से 06, थाना खानपुर से 01 और थाना भगवानपुर से 02 बहरूपिये बाबाओं को दबोचा है। जिनके खिलाफ विधिक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।