
भाजपा नेत्री ने किया चिकित्सा विभाग के कोरोना यौद्वाओं का सम्मान
लीना बनौधा
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्राी एवं समाज सेविका श्रीमती प्रीति गुप्ता ने आज अपने बेटे शौर्य व बेटी शौरी के साथ मेला चिकित्सालय हरिद्वार जाकर चिकित्सा विभाग के कोरोना यौद्वाओं का सम्मान किया और उनको चाकलेट वितरित की गयी। प्रीति गुप्ता अभी तक द्वारा सैकड़ों लोगो को अपने हाथ से बने मास्क भी वितरित किये जा चुके है। श्रीमती प्रीति गुप्ता ने कहा कि कोरोना की इस जंग में पुलिस-प्रशासन के साथ अहम भूमिका चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निभायी जा रही है। उन्होनें कहा कि चिकित्सा विभाग के डाक्टर, पैरामेडिकल, ड्राइवर, चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के साथ ही सपफाई सेवक दिन-रात अपनी जान जोखिम में डालकर देशहित में कार्य कर रहें है ये ही असली कोरोना यौद्वा है। उन्होने आइसोलेश चिकित्सालय के प्रभारी डा0 राजेश गुप्ता के कार्यो की भूरि-भूरि सराहना की। उन्होने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग डा0 सरोज नैथानी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य कर रहा है। प्रीति गुप्ता ने कहा कि प्रधनमंत्री की नीतियों के कारण देश काफी हद तक कोरोना की मार से संभला हुआ है। कहा कि मोदी जी देश को इस संकट से उबारने के लिए सभी क्षेत्रों के लिए आर्थिक पैकेज जारी कर रहें है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को हर प्रकार से सहायता प्रदान कर रहें है। कोरोना के दौरान मेला चिकित्सालय एवं संयुक्त चिकित्सालय, रूडकी में आई0सी0यू0 स्थापित किये गये है, जो जनपद हरिद्वार के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि, जिसका लाभ हरिद्वार की जनता को हमेशा मिलता रहेगा। प्रीति गुप्ता ने जनपद वासियों से लाॅक डाउन के नियमों का पालन करने, सोशल डिस्टेंस बनाने और जहॅा तक सम्भव हो घर पर ही रहने की अपील की। उन्होने आशा व्यक्त की जनपद हरिद्वार जल्द ही रेड जोन से ग्रीन जोन में परिर्वतित होगा। इस अवसर पर मेला चिकित्सालय में डा0 निशांत अंजुम, डा0 वीरेन्द्र रावत, पंकज वर्मा, नितिन शर्मा, गौरव हेमन्त बोरा, संजय शर्मा, अनुपमा शर्मा, दिनेश लखेडा, रीता बिष्ट, लखन, दीपक, गणेश ध्यानी, महेश कुमार, राकेश, राहुल यादव, केदार आदि उपस्थित रहें।