
पीडित ने कराया रानीपुर में प्रोपर्टी डीलर समेत पांच पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रिटायर्ड एअरफोर्स अधिकारी ने प्रोपर्टी डीलर समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी कर प्लाट कब्जाने तथा विरोध् पर गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिटायर्ड एअरफोर्स अधिकारी केएल प्रिआनी पुत्र सीएन प्रिआनी निवासी एस-94 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार हाल 481 विकास काॅलोनी हरिद्वार ने कोतवाली रानीपुर ने प्रोपर्टी डीलर समेत पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
तहरीर में लिखा हैं कि जितेन्द्र पुत्र धीरज सिंह निवासी सी-73 गंगा नगरी बहादराबाद रानीपुर हरिद्वार, प्रोपर्टी डीलर अंसारी निवासी शुभम प्रोपर्टी शाॅप नं0-2 शापिग काम्पलेक्स मुख्य मार्ग शिवालिक नगर निकट एसबीआई रानीपुर हरिद्वार, गणपति सिंह रावत पुत्र चन्दन सिंह रावत निवासी लक्ष्मण झूला तपोवन टिहरी पदेन क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल टिहरी गढवाल, अश्वनी पुत्र एसएन सिंह निवासी 112 बी रेसकोर्स रोड देहरादून और गौरव तोमर पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी हरिपुर सेलाकुई सहसपुर देहरादून पर धोखाधड़ी कर प्लाट पर कब्जा करने का आरोप लगाया हैं। विरोध करने पर प्रोपर्टी डीलर अंसारी व जितेन्द्र ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।