पीडिता की बनाई तांत्रिक ने अश्लील वीडियों व फोटो
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। युवती को शैतानी रूह से बचाने के नाम पर फर्जी तांत्रिक ने लाखों हड़पते हुए हवस का शिकार बनाये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं तांत्रिक ने पीडिता की मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर उसकी अश्लील वीडियों व फोटो लिए। पीडिता की शिकायत पर पुलिस में सुनवाई न होेने पर उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। न्यायालय ने पीडिता के प्रर्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए कोतवाली ज्वालापुर को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिये है।
ज्चालापुर निवासी एक पीडिता ने दिनेश वर्मा एडवोकेट के माध्यम से न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। पीडिता द्वारा दिये गये प्रर्थना पत्र में कहा गया हैं कि उसकी तबीयत खराब रहने तथा दिमागी परेशानी के चलते इधर—उधर की बात करने पर उसके परिवार के परिचित ने उसपर शैतानी रूह का चक्कर बताया था। जिसपर उसके पिता ने एक तांत्रिक फारूक पुत्र अलीहसन से सम्पर्क कर मामले की जानकारी देते हुए उसको दिखाया। बताया जा रहा हैं कि तांत्रिक बने व्यक्ति ने उसके की परेशानी का लाभ उठाते हुए शैतानी रूह का साया बताया और ठीक करने के लिए खर्चे की बात कही। आरोप हैं कि फर्जी तांत्रिक फारूक परिवार की परेशानी का जमकर लाभ उठाते हुए विभिन्न तिथियों में चार लाख हड़प लिए। लेकिन उसके बावजूद भी उसकी हालत नहीं सुधरी।
लेकिन फर्जी तांत्रिक के सम्पर्क में आकर वह गुमशुम रहने लगी। मेरी हालत मेरी मां नहीं देख सकी और परेशान हो गयी। मां के पूछने पर उसने अपने साथ हुई घटना पूरी जानकारी देते हुए बताया कि तांत्रिक उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए उसको शरीरिक शोषण कर चुका है। फर्जी तांत्रिक की असलियत सामने आने पर उसके परिवार ने दिसम्बर 2017 को फर्जी तांत्रिक से मिलकर उसको आयना दिखाते हुए कहा कि लोक लज्जा के चलते वह उसकी शिकायत पुलिस से नहीं कर रहे है। उसके लिए अच्छा होगा कि उनके लिए गये पैसे वापस कर दे और लिखित मांफी मांग ले। आरोप हैं कि परिवार की बाते सुनकर फर्जी तांत्रिक ने उल्टा उसके परिवार को दबाने के लिए उनके साथ गाली गलौच की गयी। आरोप हैं कि उसका परिवार शिकायत को लेकर ज्वालापुर पुलिस के पास गया, लेकिन पुलिस ने मामले का गम्भीरता से नहीं लिया और ना ही कोई कार्यवाही की गयी। तांत्रिक उसके परिवार की गतिविधियों पर बराबर नजर रखे रहा, जब फर्जी तांत्रिक को लगा कि वह बचने वाला नहीं हैं, तो उसने परिवार से मिलकर लिया गया पैसा वापस करने का भरोसा दिलाया। लेकिन पैसे नहीं दिये और पैसे देने के लिए वह टाल मटोल करता रहा। एक बार फिर फर्जी तांत्रिक फारूक ने उसके परिवार को धमकाने के लिए अपने तीन साथियों आलम नूरअली, अलीहसन और रोजीना को लेकर 22 दिसम्बर 19 की रात को उसके घर जा धमका। जहां पर उसको धमकाया कि तेरी अश्लील वीडियों व फोटो उनके पास है। यदि पुलिस के पास शिकायत की गयी तो उसको पूरे शहर में बदनाम कर देगेें। और धमकी दी कि तेरे पूरे परिवार को जान से मार देेगें। पीडिता के प्रर्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम कंचन चौधरी ने कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी को आरोपियों फारूक, आलम नूरअली, अलीहसन और रोजीना निवासीगण धनपुरा पथरी हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये है।