पुलिस गौरख धंधे में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। फर्जी दस्तावेज के सहारे दूसरे की करोड़ों की भूमि बेचने वाले नकली स्वामी को रानीपुर पुलिस ने गिरफ्रतार किया है। आरोपी ने इस गौरख धंधे में शामिल अपने साथियों के नाम भी उजागर किये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस गौरख धंधे में शामिल लोगों की तलाश में जुट गयी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कुर्बान पुत्र असलम निवासी ग्राम गढ़मीरपुर पूरनपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार ने 02 दिसम्बर 20 को कोतवाली रानीपुर ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि उसकी पूरनपुर साल्हापुर में 1. 3470 हेक्टेयर कृषि भूमि है। जिसको अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके नाम का इस्तेमाल कर फर्जी दस्तावेज बनाकर जिसमें मेरे नाम पर अपनी फोटो चस्पा कर उसके फर्जी हस्ताक्षर कर बेच दी। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच उप निरीक्षक मेराजुद्दीन को सौपी गयी, लेकिन उनके जनपद से बाहर स्थानांतरण होने पर मामले की विवेचना उप निरीक्षक विकास रावत को सौपी गयी।
विवेचक ने जांच के दौरान और मुखबिर की सूचना पर नकली कुर्बान बने शख्स को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रियाजुद्दीन पुत्र गरीबा निवासी ग्राम धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उसने चंद पैसों के लालच में ग्राम फेरुपुर पथरी हरिद्वार निवासी सतीश सैनी के साथ मिलकर उक्त उपजाऊ कृषि भूमि का फर्जी बैनामा कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है। जिनको जल्द गिरफ्रतार कर लिया जाएगा।
