
संचालिका को फोन कर शिकायत मिलने के बहाने बुलाया था कनखल थाने
केन्द्र की संचालिका की ओर से ज्वालापुर में अज्ञात पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। फर्जी दरोगा ने एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र में तैनात दो महिलाओं को फोन कर कनखल थाने बुलाने तथा पीछे से केन्द्र के शीशे के दरवाजे का ताला तोड कर करीब पचास हजार की नगदी उ़ड़ा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राहक सेवा केन्द्र की संचालिका ने अज्ञात युवक के खिलाफ ज्वालापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को आर्यनगर ज्वालापुर स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र में तैनात संचालिका शीतल रानी पत्नी स्व. लोकेश को एक फोन काॅल आयी। जिसने अपने आप को कनखल थाने में तैनात सन्नी दरोगा बताते हुए कहा कि एक युवती ने शिकायत की हैं कि एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र में तैनात दो महिलाओं ने उसके साथ अभद्रता की है। जिसके सम्बंध् में आप से पूछताछ करनी है, इस वक्त वह सिंहद्वार पर हैं आपको यहा आना होगा। फोन काॅल के आधार पर संचालिक अपनी एक अन्य सहयोगी महिला के साथ ग्राहक सेवा केन्द्र के शीशे का दरवाजा लाॅक कर दरोगा से मिलने पहुंची। लेकिन वहां पर संचालिका द्वारा फोन करने पर उसने दोनों को कनखल थाने बुला लिया। बताया जा रहा हैं कि जब दोनों महिलाए कनखल थाने पहुंची और वहां पर सन्नी दरोगा से मिलने की बात कही गयी, तो पता चला कि इस नाम को तो कोई दरोगा कनखल थाने में तैनात ही नहीं है। जब संचालिका ने कनखल थाने से दोबारा दरोगा जी को फोन मिलाया, जिसने इस बार महिला को यह कहते हुए गच्चा दिया कि आप का मामला तो ज्वालापुर क्षेत्र का है। इसलिए आप को ज्वालापुर थाने आना होगा। महिलाए ज्वालापुर थाने पहुंची और सन्नी दरोगा के बारे में जानकारी चाही। जिसपर थाने से पता चला कि इस नाम का कोई दरोगा ज्वालापुर थाने में तैनात नहीं है। जिसपर दोनों महिलाए अपने ग्राहक सेवा केन्द्र लौट आयी। जहां पर उन्होंने शीशे के दरवाजा का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गये। जब भीतर पहुंची और दराज को खंगाला तो वह रखे 49 हजार की नगदी गायब मिली। जिसके बाद उनको मामला समझ में आ गया। जिन्होंने घटना की जानकारी ज्वालापुर थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि जब पुलिस ने जिस नम्बर से फोन काॅल आयी थी उसपर फोन करने का प्रयास किया तो वह स्वीच आफ बता रहा है। जब पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से जांच की तो पता चला कि उनको फोन काॅल आने से दस मिनट पूर्व एक युवक मुंह पर मास्क लगाकर ग्राहक सेवा केन्द्र में जानकारी लेने के बहाने वहां पर पहुंचा था और बाद में आने की बात कहते हुए उनका विजिटिंग कार्ड ले गया। जिसपर संचालिका का मोबाइल नम्बर अंकित था। पुलिस ने ग्राहक सेवा केन्द्र का सीसीटीवी कैमरे की फूटेज को खंगाला गया। जिसपर एक युवक मास्क लगाये प्रवेश करता और बाहर निकलता देखा गया। बताया जा रहा हैं कि जब पुलिस ने सर्विलांस द्वारा फोन नम्बर की कुण्डली खंगाली तो पता चला कि सीम सन्नी नाम के एक युवक जोकि सीएमआई ज्वालापुर में कार्यरत के नाम जारी मिला। जब पुलिस ने सीएमआई पहुंचकर सन्नी की जानकारी ली तो पता चला कि सन्नी का मोबाइल दस दिन पूर्व चोरी हो गया था। पुलिस ने एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र संचालिका की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक योगेश सिंह देव के अनुसार एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र से फर्जी दरोगा ने शीशे के दरवाजे का ताला तोड कर करीब पचास हजार की नगदी चोरी कर ले गया।