कपडे उतरवाकर नग्न वीडियों बनाई, पुलिस तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल के एक फैशन शो आर्गनाइजर को हरकी पौडी क्षेत्र स्थित लाॅज बुलाकर तमंचे की नोक पर लूट का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि आोपियों ने तमंचे की नोक पर उसके कपडे उतरवार कर नग्न वीडियों बनाया गया और उसका मोबाइल, पर्स, एटीएम कार्ड और स्कूटी लूट कर फरार हो गये। पीडित के लाॅज कर्मियों को जानकारी देने के बाद लाज में घटना से हड़कम्प मच गया। सूचना पर हरकी पौडी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि लाॅज में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में नहीं मिले। पुलिस हरकी पौडी क्षेत्र में लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरों की मदद लेने का प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल निवासी फैशन शो आर्गनाइजर को फोन कर एक शो के सिलसिले में बात करने के लिए गुरूवार की रात को हरकी पौडी स्थित लाॅज में बुलाया गया। आरोप हैं कि लाॅज के कमरे में मौजूद दो लोगों ने उसके कमरे में पहुंचते ही तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया। जिसके बाद आरोपियों ने उससे पर्स, मोबाइल, एटीएम कार्ड और स्कूटी की चांबी लूट कर उसके कपडे उतरवार कर नग्न वीडियों बनाया। बताया जा रहा हैं कि आरोपियों ने फैशन शो आर्गनाइजर को पुलिस से शिकायत करने पर वीडियों वायरल करने की धमकी दी। उनके जाते ही पीडित ने लाॅज कर्मियों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद लाॅज में हड़कम्प मच गया।
सूचना पर हरकी पौडी चौकी प्रभारी मुकेश थलेडी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना की जानकारी लेने के बाद आलाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने लाॅज रजिस्टर में अंकित पते की जानकारी लेने का प्रयास किया। तो तब लाॅज प्रबंधक की लापरवाही सामने आयी। आरोपियों ने गलत आधार कार्ड का नम्बर और नाम प्रिंस दर्ज किया। जांच के दौरान लाॅज में लगे सीसीटीवी कैमरें भी चालू हालत में नहीं मिले। पुलिस हरकी पौडी के आसपास लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों का पता लगाने का प्रयास करते हुए तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक पीडित की ओर से अभी तक घटना की तहरीर नहीं दी गयी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि लाॅज में दो लोगों द्वारा कनखल के एक फैशन शो आर्गनाइजर से लूट का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
