
आरोपियों से चोरी की गयी हजारों की नगदी बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने दो पेट्रोल पम्प में हजारों की चोरी तथा वैंकट हाल में चोरी के प्रयास मामले में दो आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की गयी हजारों की नगदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना व वैंकट हाल में चोरी के प्रयास को कबूला है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया। आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि 16 जुलाई को क्षेत्र के दो पेट्रोल पम्प मालिकों ने अपने-अपने पेट्रोल पम्प कार्यालय से हजारों की नगदी चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी। जिनमें सतीश चौहान पुत्र बाबूराम निवासी शिव विहार ज्वालापुर ने तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उसके रेलवे रोड ज्वालापुर स्थित एचपी पेट्रोल पम्प कार्यालय से अज्ञात द्वारा पांच हजार की नगदी चोरी कर ली गयी है। वहीं उसी दिन गौरव बहल पुत्र बलवीर बहल निवासी विष्णु गार्डन कनखल ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके पेट्रोल पम्प हरिकृपा पेट्रोल पम्प कार्यालय से अज्ञात द्वारा पचास हजार की नगदी ले उड़ा। पुलिस ने दोनों पेट्रोल पम्प मालिकों की तहरीर पर अज्ञात के खिलापफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इसी दौरान 17 जुलाई को राज कुमार निवासी शांति विहार ज्वालापुर ने तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि विवाह समारोह में अज्ञात द्वारा रायल वृंदावन वैकट हाल के कमरों में चोरी का प्रयास किया गया। लेकिन लोगों की सक्रियता के चलते चोर अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो सके। ज्वालापुर क्षेत्र में लगातार दो चोरी वारदात और एक चोरी के प्रयास का मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने सभी घटना स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त का प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो संदिग्धों को नहर पटरी पर देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गंवाये मौके पर पहुंचकर बताये गये हुलिये के दो संदिग्धों को दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से पुलिस ने चोरी की गयी हजारों की नगदी बरामद की है। जिनको पकड कर कोतवाली लाया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम आसिफ पुत्र सईद निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार और अफजाल पुत्र इस्लाम निवासी मौ. पांवधोई ज्वालापुर बताते हुए दोनों पेट्रोल पम्पों की चोरी की वारदात को अंजाम देना और वैकट हाल में चोरी के प्रयास को कबूल किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।