
लीना बनौधा
हरिद्वार।ब्लड वाॅलिंटियर्स हरिद्वार के रक्तवीरो ने लाॅकडाउन व करोना कि इस संकट की घड़ी में ब्लड बैंक हरिद्वार जाकर रक्तदान किया, और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए ऐसे लोगो को जीवनदान दिया, जिन्हें वह जानते तक नही। ब्लड बैंक हरिद्वार में आज 23 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदाताओं में सुमित श्रीकुंज, विक्की आडवाणी, आकाश बंसल, अखिलेश जोशी, तरुण खुराना, व उनके सुपुत्र तुषार खुराना, नवीन सोनेजा, अमित ननकानी, दीपक वर्मा, सुमित मित्तल, भूषण गौर आदि व्यक्तिओ का योगदान रहा। ब्लड बैंक हरिद्वार से डाॅ. रविंद्र चौहान, डाॅ विकास, महावीर चौहान, रैना नैयर, राखी जितवान, हरीश सेमवाल, दिनेश लखेड़ा आदि का विशेष योगदान रहा। डाॅ. रविंद्र चौहान ने कहा कि हर व्यक्ति को समाज के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हए रक्तदान कर देश हित में अपना योगदान करना चाहिये। इससे बहुत से मरीजो को रक्त मिलने में आने वाली कठिनाइयों को कम किया जा सकता है। ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार से अनिल अरोड़ा, शेखर सतीजा, विशाल अनेजा, विशाल ननकानी, मनीश लखानी, अशोक कालरा, मयंक अरोड़ा, विक्रम गुलाटी, अंकित नेगी, लक्ष्य नारंग आदि उपस्थित रहे। अनिल अरोड़ा ने बताया कि उनकी यह टीम लाॅकडाउन के दौरान भी हरिद्वार ही नही बल्कि ऋषिकेश, देहरादून व आस पास के सभी इलाको में मरीजो को रक्त उपलब्ध् कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, उनकी यह टीम आधी रात को भी किसी अंजान व्यक्ति को रक्त दिलाने के लिए सक्रिय हो जाती है। उनका व उनकी टीम के सभी व्यक्तिओ का एक ही लक्ष्य है कि कभी भी कही भी रक्त की कमी की वजह से किसी की जान न जाये।