ई—रिक्शा चोरी की वारदात में इस्तेमाल आटो भी बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने भेल सेक्टर-4 पीठ बाजार से चोरी हुए ई—रिक्शा को बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल आटो भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शहजाद पुत्र निसार निवासी पांवधोई ज्वालापुर हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि वह अपने परिवार के साथ 31 अक्टूबर को ई—रिक्शा से भेल सेक्टर-4 पीठ बाजार खरीदारी के लिए गया था। जिसने अपना ई—रिक्शा को स्वर्ण जयंती पार्क के पास खड़ा किया था। जब वह वापस लौटा तो उसकी ई—रिक्शा नदारत मिली। जिसकी काफी तलाश की गयी। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर ई—रिक्शा की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ई—रिक्शा की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ई—रिक्शा ले जाने वाले दो संदिग्धों को रविदास मंदिर के पास तिराहे के पास देखा गया है। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताये गये हुलिये के आधार पर दोनों संदिग्धों को दबोच लिया। जिनके पास से चोरी की गयी ई—रिक्शा बरामद कर ली।
पूछताछ के दौरान आरोेपियों ने अपना नाम रवि पुत्र प्रदीप कुमार निवासी भभूतावाला बाग शिवलोक काॅलोनी कोतवाली रानीपुर और जितेंद्र सिंह पुत्र करन सिंह निवासी हरिपुर कला गली नंबर 6 शांति मार्ग थाना रायवाला देहरादून बताते हुए खुलासा किया उन्होंने ही ई—रिक्शा को को सेक्टर- 4 पीठ बाजार से चोरी किया था और उसकी बैटरीयों को निकाल कर बेच दी और जो पैसे मिले उसको आपस में बाट लिये। पुलिस ने आरोपियों के पास से ई—रिक्शा चोरी की वारदात में इस्तेमाल एक आटो भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
