
परिजनों के नाम छोड़ा सुसाइड नोट, नहीं ठहराया किसी को जिम्मेदार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक पत्रकार के भाई ने मानसिक रूप से परेशान होकर बुधवार की सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने जान देने से पूर्व परिजनों के लिए एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें परिजनों से माफी मांगते हुए अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्राकार मनोज सेठी निवासी कृष्णानगर कनखल के छोटे भाई आशीष सेठी उम्र करीब 34 वर्ष ने आज सुबह घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों के उसके कमरे में पहुंचने पर हुई। घटना से घर में कोहराम मच गया, परिजनों ने आशीष को जिंदा समझकर उसको पंखे से नीचे उतार कर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था, फांसी लगाने से पूर्व आशीष ने परिजनों को सम्बोधित एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें मृतक ने परिजनों से माफी मांगते हुए अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। कनखल एसओ विकास भारद्वाज के अनुसार एक युवक ने मानसिक रूप से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी। जिसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।