
चार महीने पहले बिना बताए पत्नी घर छोड़ आई थी हरिद्वार
एसएसपी ने दिया खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार का इनाम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। छह दिन पहले सिडकुल थाना क्षेत्र में गला रेतकर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस टीम ने लखीमपुर खीरी से गिरफ्रतार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चापड़ बरामद किया है। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी पति ने पत्नी के चरित्रा पर शक होने पर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। एसएसपी ने हत्या का खुलासा करने वाले पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने सिडकुल थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान हत्याकांड का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई भारत पुत्र तुलसी निवासी ग्राम मथुरा पुरवा नटपुरवा धौरहरा लखीमपुर खीरी यूपी ने तहरीर देकर अपनी बहन राजकुमारी की गला रेतकर हत्या करने में उसके पति राजेश कुमार पुत्र पुत्तु लाल निवासी ग्राम तनाजा कोठिया थाना फूलबेहड़ लखीमपुर खीरी यूपी को नामजद कर मुकदमा दर्ज कराया था। मृतका के भाई ने तहरीर में कहा था कि 24 जुलाई की रात रोशनाबाद के पास राजेश कुमार ने तेज धारदार हथियार से बहन की गला रेत कर हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
हत्या के खुलासे के लिए सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला और सीआईयू प्रभारी रणजीत सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने हत्यारोपी पति दबोचने के लिए अपना जाल बिछाते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने हत्यारोपी के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया लेकिन उसका फोन स्वीच आफ पाया गया। लेकिन जैसे ही उसका मोबाइल आन हुआ तो उसकी लोकेशन लखीमपुर खीरी मिली। पुलिस टीम ने बिना वक्त गवाये, लखीमपुर खीरी का रूख करते हुए उसके गांव से हत्यारोपी पति को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी पति को हरिद्वार लाया गया।
पूछताछ के दौरान हत्यारोपी पति ने खुलासा किया कि उसकी पत्नी चार माह पूर्व बच्चों को लेकर बिना कुछ बताए घर से चली गई थी। उसको पहले से ही उसके चरित्र पर शक था और मालूम था कि वह किसी अन्य व्यक्ति के साथ रह रही है। जब वह हरिद्वार उसके कमरे पर पहुंचा तो उसने उसको अपने साथ रखने से इंकार कर दिया। जब वह 24 जुलाई को राजकुमारी से मिलने जब सिडकुल उसके कमरे पर पहुंचा तो वह बंद कमरे में किसी लडके साथ थी। जिसको लेकर उसका राजकुमारी के साथ झगड़ा हुआ। इसी दौरान गुस्से में उसने साथ लेकर गये चापड से गला रेत कर हत्या कर दी और फरार हो गया।
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस टीम ने हत्यारोपी पति की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल चापड लिली होटल के पास झाडियों से चापड बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी का मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। महिला की हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी की ओर से ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की है। प्रेसवार्ता के दौरान सीओ सदर एएसपी डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे समेत हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम के सदस्य मौजूद रही।