पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज, परिजनों को किया सूचित
लीना बनौधा
हरिद्वार। पत्नी के छोड कर चले जाने से दुखी होकर युवक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सिड़कुल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि मृतक यूपी का रहने वाला हैं और पत्नी के नाराज होकर उसको छोड कर चले जाने से मानसिक तनाव में था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिड़कुल पुलिस को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि रावली महदूद सिड़कुल निवासी एक युवक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी। मृतक की शिनाख्त मनोज पुत्र सतीराम उम्र करीब 28 वर्ष निवासी आजमगढ यूपी के रूप में हुई है। जोकि सिड़कुल स्थित फैक्ट्री में कार्यरत था। पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक अपनी पत्नी के साथ किराये पर रहता था। मंगलवार को उसका पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और वह पति को छोड कर अपने मायके चली गयी। जिसके बाद से मनोज मानसिक तनाव में देखा जा रहा था। सम्भवता पत्नी के नाराज होकर चले जाने से दुखी होकर पंखे से लटकर जान दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। सिड़कुल एसओ लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि एक युवक ने पत्नी के छोड कर चले जाने से दुखी होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
