पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक महिला ने पति पर उसकी अश्लील फोटो खीचकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त
जानकारी के अनुसार एक महिला ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसका विवाह 2007 में दीपक के साथ हुआ था। जोकि पिछले तीन सालों से पति से अलग रह रही हैं और न्यायालय में विवाद विचाराधीन है। जिससे उसके दो बेटे हैं जोकि उसके पति के पास ही रहते है। दीपक ने उसके कुछ अश्लील फोटो खीच रखे है। फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर उसको ब्लैकमेल कर रहा है। इतना ही नहीं पति द्वारा उसे व उसके कुछ परिचितों को उसकी अश्लील फोटो उनके मोबाइल पर भेजी गयी है। जिससे वह बेइज्जत हुई और उसको मानसिक आघात पहुंचा है। पीडिता ने पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक योगेश देव के अनुसार एक महिला ने अपने पति के खिलाफ अश्लील फोटो के जरिये उसको ब्लैकमेल करने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडिता कीतहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
