
फर्जी चेक पर अधिकारी के हस्ताक्षर बनाकर की धोखाधड़ी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला पूर्ति कार्यालय के पटल अधिकारी के नाम से जारी चेक बुक के फर्जी दो चेक लगाकर पौने दो लाख रुपए से ज्यादा की रकम निकालने का मामला प्रकाश में आया है। पटल अधिकारी ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि जिलापूर्ति कार्यालय पटल प्रभारी नीरज सिंह पुंडीर ने तहरीर दी कि विभाग द्वारा सरकारी चेक बुक जारी की गई है, चेक बुक के फर्जी चेक लगा कर दिसंबर माह में बैंक अकाउंट से 01 लाख 82 हजार 575 रुपए निकाली गए हैं। चेक बुक उन्हीं के पास थी, जिन फर्जी दो चेकों का इस्तेमाल किया गया है, उन पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर भी किए गए हैं। जिलापूर्ति कार्यालय का खाता बैंक आफ बड़ौदा में है बैंक से विभाग में रकम निकलने की जानकारी मेल आने पर लगी।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि धोखाधडी कर दो फर्जी चेक मामले मे अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैंक अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी और चेक को कैश करवाने वाले व्यक्ति के बारे में पता लगाया जा रहा है। जांच करने के बाद आरोपी को गिरफ्रतार किया जाएगा।