
लीना बनौधा
हरिद्वार। संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पिछले एक माह से जरूतमंदों को राशन वितरण करते हुए मानव सेवा में जुटा है। सोसाइटी द्वारा लोगों की सूचनाओं पर जरूतमंदों की पहचान करते हुए उनके स्थानों पर जाकर उनकी मदद कर रहा है। संकल्प वेलफेयर सोसाइटी संस्थापक रविश भटिजा ने बताया कि सोसाइटी द्वारा गरीब, मजदूर सहित जरूतमंदों को राशन देने में जुटे है, उनके द्वारा रोजाना रोजमर्रा के राशन का पैकेट तैयार कर चुनिंदा साथियों के साथ जरूतमंदों की मदद के निकल पड़ते है। उनका प्रयास हैं कि कोई भी वैश्विक महामारी में भूखा न सोये। इसी धैये को रखते हुए निंरतर लोगों की सेवा करने मे जुटे है। उन्होंने बताया कि पिछले एक माह से वह लॉकडाउन में जरूतमंदों को अपने साथियों के साथ मिलकर राशन वितरित कर रहे है और जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा उनकी सोसाइटी अपना कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाह करता रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की हैं कि अगर अपनी की नजर में ऐसा कोई जरूरतमंद हो, जिसको वास्तव में राशन की आवश्यता हो, उसकी जानकारी देकर आप भी पुण्य का भागीदार बनें। उन्होंने बताया कि बुधवार को संकल्प वेलफेयर सोसाइटी ने कनखल और हरिद्वार के काशीपुरा में जरूरमंदों को रोशन वितरण किया गया। इस अवसर पर तरूण शर्मा, राहुल चौहान,सौरव वालिया आदि मौजूद रहे।