
यात्रियों को पीटने वाला वीडियों सोशल मीडियां में हुआ वायरल
घटना के घंटों बीत जाने व वीडियों वायरल होने पर भी पुलिस बनी अंजान
पुलिस की कार्यशैली व उसकी क्षेत्र में सक्रियता पर खड़े हो रहे सवाल
तीन पार्किग कर्मियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की बात कही जा रही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शहर में पार्किग कर्मियों की गुण्डाई का एक वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पार्किग कर्मी यात्रियों को लाठी-डण्डों से पीटते नजर आ रहे है। वीडियों कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित रोड़ीबेलवाला मैदान का बताया जा रहा है। पार्किग कर्मियों की गुण्डाई वाला यह वीडियों कोई पहला वीडियों नहीं हैं इससे पूर्व भी कई ऐसे वीडियों सोशल मीडियां में वायरल होते रहे है। लेकिन पुलिस का रटारटा जबाब मिलता हैं कि इस सम्बंध में कोई शिकायत नहीं आयी है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

आरोप हैं कि पुलिस ही पीडित यात्रियों को पुलिस में कार्रवाही करने पर उनको बार-बार हरिद्वार आने के झझट का डर दिखाकर उनको समझौते के लिए मजबूर किया जाता रहा है। पुलिस द्वारा गुण्डाई करने वालों पर कोई कार्रवाई ना करना कही ना कही उनकी गुण्डाई को बढावा दिया जा रहा है। लेकिन बीती रात हुई घटना में पुलिस द्वारा तीन पार्किग कर्मियों को हिरासत में लेते हुए उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की बात कही जा रही है।
बताते चले कि तीर्थनगरी में बीती रात से ही सोशल मीडिया में यात्रियों को लाठी-डण्डों से पीटने वाला एक वीडियों वायरल हो रहा है। जोकि कोतवाली नगर हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला क्षेत्र के पार्किग स्थल के पास का बताया जा रहा है। वीडियों में पार्किग कर्मियों की गुण्डाई साफ नजर आ रही हैै। जिनके द्वारा कार सवार यात्रियों को गाली गलोच करते हुए पीटते नजर आ रहे है। पार्किग कर्मियों की गुण्डाई वाला यह पहला वीडियों नहीं हैं, बल्कि पूर्व में ऐसे ही वीडियों वायरल होते रहे है। पार्किग की गुण्डाई वाले वीडियों सोशल मीडियां में जमकर वायरल हो रहा है। जिसकी शहर भर में निंदा करते हुए पार्किग कर्मियो के खिलाफ कार्रवाही की बात कही जा रही है।
जब घटना के सम्बंध में बुधवार की शाम को कोतवाली नगर हरिद्वार के एक अधिकारी से सम्पर्क कर घटना की जानकारी लेने का प्रयास किया गया। जिन्होंने घटना उनके संज्ञान में ना होने की बात कहते हुए मामले की जानकारी जुटाने की बात कहते हुए टालने का प्रयास किया। सवाल उठता हैं कि सोशल मीडियां में वायरल हो रहे वीडियों की जानकारी शहरभर के लोगों को है, लेकिन अगर किसी को घटना की जानकारी नहीं हैं तो वह कोतवाली नगर पुलिस हैं। घटना के कई घंटे बीत जाने और सोशल मीडियां पर वीडियों वायरल होने पर भी कोतवाली नगर पुलिस अंजान बनी हुई है। जिससे कोतवाली नगर पुलिस की कार्यशैली व उसकी क्षेत्र में सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे है।
रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीन रावत ने बताया कि वह शहर से बाहर है। लेकिन मारपीट का मामला बीती रात रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में पर्किग कर्मियों और यात्रियों के बीच हुआ था। दो कारों में सवार कुछ युवा रोड़ीबेलवाला क्षेत्र स्थित अस्थाई खोखे से पांच पानी की बोतल लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद कार सवार वहां लगे बेरिकेटस हटाकर सीसीआर टॉवर क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान पार्किग कर्मियों ने उनका विरोध किया और कारों को पार्किग मे पार्क करने को लेकर विवाद हो गया। जिसको लेकर दोनों प़क्षों में मारपीट हुई। लेकिन घटना के सम्बंध में यात्रियों की ओर से कोई शिकायत नहीं की गयी है। लेकिन पुलिस ने तीन पार्किग कर्मियों को हिरासत में ले लिया गया है। जिनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है।