सूटकेश में थे 25 हजार की नगदी, सोने के जेवर
अपनी गर्दन फंसती देख किया यात्री से समझौता
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पार्किग में खड़ी कार का शीशा काट कर गाजियाबाद यात्री का सूटकेश चोरी हो गया। जिसकी जानकारी लगते ही पीडित यात्री ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पार्किग ठेकेदार व उसके कर्मियों से पूछताछ करते हुए लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगला गया। पार्किग के कमरों में दो युवक कार से सूटकेश चोरी करते नजर आये। लेकिन उसकी तस्वीरे साफ न होने की वजह से चोरों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। लेकिन दोनों के बीच समझौता होने के काराण कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती शाम को गाजियाबाद का एक परिवार कार से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचा। जिन्होंने अपनी कार को रोड़ीबेलवाला स्थित पार्किग में कर दिया। बताया जा रहा हैं कि गाजियाबाद का परिवार स्नान के लिए हरकी पौड़ी चला गया। जब वह करीब दो घण्टे बाद वापस पार्किग में पहुंचा तो देखा कि उनके कार का शीशा कटा हुआ हैं और कार से सूटकेश गायब है। बताया जा रहा हैं कि सूटकेश में 25 हजार की नदगी व सोने के जेवर मौजूद थे। सूटकेश के चोरी होने की जानकारी पार्किग के ठेकेदार को दी गयी। लेकिन वह भी यात्रियों को टरकाने लगा। जिसकी शिकायत पीडित यात्री ने पुलिस से की, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार व पार्किग कर्मियों से पूछताछ की गयी। साथ ही पार्किग में लगे सीसीटीवी कैमरों को खगाला गया। जिसमें दो युवक कार से सूटकेश ले जाते देखे गये। लेकिन कैमरें में तस्वीरे साफ ना होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी। बताया जा रहा हैं कि पार्किग ठेकेदार ने यात्री व पुलिस का दबाव व अपनी गर्दन फंसता देखकर पचास हजार देकर यात्री से समझौता कर लिया। जिसके बाद यात्री ने ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।
