
जिला अस्पताल गेट पर तैनात कर्मी सुरेश को किया सम्मानित
अशोक वर्मा
हरिद्वार। जिला चिकित्सालय हरिद्वार में फरंट कोरोना वाॅरिर्यस बनकर रोगियों और उनके साथ आने वाले लोगों की पुर्ण ईमानदारी और कर्तव्य निष्टा के साथ कार्य करने वाले आउट सोर्स कर्मचारी सुरेश कुमार को आज स्वास्थ्य विभाग अधिकारी व कर्मचारियों ने फूल मालाए पहनाकर स्वागत किया। लाॅकडाउन से ही कर्मचारी सुरेश कुमार अपनी जान की परवाह किये बिना ही नियमित जिला अस्पताल अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए धूूप हो या तूफान या फिर हो बरसात वह अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह कर रहा है। जिसकी न केवल मेला व जिला अस्पताल चिकित्सको व कर्मचारियों सहित उपचार के लिए पहुंचने वाले लोगों द्वारा खुले मन से उसकी प्रशंसा की जा रही है। कर्मचारी सुरेश कुमार चिकित्सालय में आने वाले सभी लोगों से सैनेटाइजर से हेंड वाश कराकर और उनके वाहन गेट के बाहर व्यवस्थित रुप से लगाकर कोरोना के खतरे से आगाह कर रहा है, भरी गर्मी में सुबह से शाम तक अपने कार्य को अंजाम दे रहा है, जिसके जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। चिकित्सा स्वास्थ्य के अधिकारी और कर्मचारियों ने मिलकर उन्हें माला और पुष्प वर्षा कर सम्मनित किया और उन्हें पीपीई किट और साबुन दिया गया। कर्मचारी का सम्मान करने वालों मे डा रविन्द्र चौहान, महावीर चौहान, दिनेश लखेड़ा, राकेश भंवर, नवीन बिन्जोला, विनोद तिवारी आदि थे।