
सुपरवाईजर की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिड़कुल स्थित पंखे की मोटर बनाने वाली फैक्ट्री में दो सौ किलो काॅपर चोरी हो जाने का मामला फैक्ट्री सुपरवाईजर द्वारा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों में चार लोग काॅपर के कट्टे ले जाते देखे जा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिड़कुल स्थित पंखों की मोटर बनाने वाली केकेजी कम्पनी में 15 नवम्बर की रात को अज्ञात चोर ने बाइडिंग विभाग से काॅपर से भरे कट्टे उडा ले गये। घटना की जानकारी सुबह उस वक्त हुई, जब सुपरवाईजर विपिन सिसोदिया फैक्ट्री पहुंचा और बाइडिंग विभाग का गेट खुला पाया। बताया जा रहा हैं कि जब सुपरवाईजर बाडिंग विभाग के भीतर गया तो देखा कि समान बिखरा पडा था और वहां से कई कट्टे काॅपर के गायब थे। जब स्टाॅक मिलाया तो पता चला कि बाडिंग विभाग से करीब दो सौ किला काॅपर गायब है। जब फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेजों को खंगाला तो उसमें चार लोग काॅपर के कट्टे ले जाते देखे जा रहे है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी, सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले की जानकारी ली। घटना के सम्बंध् में सुपरवाईजर विपिन सिसोदिया की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है। सिड़कुल एसओ प्रशांत बहुगुणा के अनुसार पंखे की मोटर बनाने वाली फैक्ट्री से दो सौ किला काॅपर चोरी हो जाने का मामला सुपरवाईजर ने दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार कार्यवाही शुरू कर दी है।