
घटना में एक युवक की मौत, दूसरा घायल
पंजाब रोडवेज की बस गलत दिशा में रही थी दौड
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ऋषिकुल हाईवे के फ्रलाईओवर पर पंजाब रोडवेज की गलत दिशा में दौड़ती बस ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए हाॅस्पिटल भेज दिया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया। बताया जा रहा हैं कि आरोपी चालक बस लेकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस बस चालक की तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की तडके हरिद्वार रोडवेज अड्डे से पंजाब रोडवेज की बस ने ऋषिकुल तिराहे से होकर हाईवे की ओर फ्रलाईओवर पर गलत दिशा में दौड़ते वक्त बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा हैं कि घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी चालक बस लेकर फरार होने में कामयाब रहा। सूचना पर कनखल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को उपचार के लिए हाॅस्पिटल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने एक युवक की मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे का उपचार शुरू कर दिया।
मृतक युवक की पहचान राहुल शर्मा पुत्र महेश चंद शर्मा उंम्र 24 वर्ष निवासी रामगली अशोका टाॅकीज राजस्थान अलवर और घायल की हिमांशु पुत्र जय भगवान शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी गीता काॅलोनी नई दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर दोनों युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। कनखल प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि पंजाब रोडवेज की बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने दोनों युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।